राष्ट्र लोकदल के प्रतिनिधिमंडल ने की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से की मुलाकात, ग्रेनो प्राधिकरण आंदोलन के गिरफ्तार किसानों के रिहाई की मांग
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे 33 गिरफ्तार किसानों की रिहाई , किसानों पर तथा राष्ट्रीय लोक दल के रालोद के जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी पर दर्ज मुकदमों को खत्म कराने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोक दल का एक प्रतिनिधिमंडल कमिश्नर गौतम बुध नगर से मिला।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव सुखवीर गठिना, राष्ट्रीय लोक दल के हस्तिनापुर क्षेत्र के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चेयरमैन,
विधायक दल के नेता विधायक राजपाल बालियान, छपरोली विधायक डॉ. अजय कुमार, खतौली विधायके, मदन भैया, राष्ट्रीय लोक दल के मेरठ मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट इंद्रवीर भाटी राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता अजित सिंह दौला, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दादरी आजाद मलिक, आदि राष्ट्रीय लोकदल की टीम उपस्थित रही।