बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत संयुक्त जिला अस्पताल नोएडा में मनाया गया जन्मोत्सव
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में संचालित हो रही है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत संयुक्त जिला अस्पताल नोएडा में मनाया गया जन्मोत्सव
-अस्पताल में जन्मी बालिकाओं के लिए बेबी किट का किया गया वितरण
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना संचालित की जा रही है। इसी श्रृंखला में जिला प्रोबेशन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर अतुल कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत संयुक्त अस्पताल नोएडा में जन्मोत्सव मनाया गया, जिसमें अस्पताल में जन्मी बालिकाओं को बेबी किट का वितरण किया गया एवं उनके अभिभावकों से आग्रह किया गया कि बिना किसी भेदभाव के अपनी बेटियों का लालन पालन करें। उन्होंने बताया कि जन्मोत्सव इस उद्देश्य से मनाया गया कि बेटियों के प्रति अभिभावकों में सकारात्मक भाव पैदा हो सके तथा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जा सके।