मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना (MMGRY) के तहत ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
आगामी दिनांक 25 जून 2023 तक ग्रामीण क्षेत्र में उद्यम की स्थापना के लिए इच्छुक नवयुवक / नवयुवतियां मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना (MMGRY) के तहत ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन।
*जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गौतमबुद्ध नगर अम्बुज कुमार ने ग्रामीण क्षेत्र में उद्यम की स्थापना के लिए के इच्छुक नवयुवक / नवयुवतियों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना (MMGRY) का क्रियान्वयन उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत अधिकतम 10 लाख रुपए तक का ऋण बैंक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यम की स्थापना के लिए प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थियों को पूँजीगत ऋण पर 4% से अधिक ब्याज की धनराशि (अधिकतम 13 प्रतिशत तक) ब्याज उपादान के रूप मे 5 वर्ष तक उपलब्ध करायी जाती है एवं आरक्षित वर्ग तथा महिला उद्यमियों को पूँजीगत ऋण पर समस्त ब्याज की धनराशि (अधिकतम 13 प्रतिशत तक) ब्याज उपादान के रूप मे 5 वर्ष तक उपलब्ध करायी जाती है एवं आवेदक द्वारा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र ही अनुमन्य है तथा कोई भी आवेदक https://cmegp.data-center.co.in/ की वेबसाइट पर जाकर एजेन्सी KVIB चयन कर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 25-06-2023 तक कर सकते है। उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर योजना से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है एवं योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय कक्ष संख्या 206, 207 विकास भवन सूरजपुर गौतमबुद्धनगर में किसी भी कार्य दिवस में दूरभाष नम्बर 9580503196, 9837340999 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*