योग सप्ताह के तीसरे दिन तहसील सदर, ब्लॉक बिसरख एवं जनपद में विभिन्न स्थानों पर हुआ योग कार्यक्रम आयोजित
-डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत जनपद में 15 जून से 20 जून तक मनाया जा रहा है योग सप्ताह
-योग सप्ताह के तीसरे दिन तहसील सदर, ब्लॉक बिसरख एवं जनपद में विभिन्न स्थानों पर हुआ योग कार्यक्रम आयोजित
-18 जून को जिला कारागार एवं पीएसी सूरजपुर में होगा योग कार्यक्रम
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में हर आंगन योग थीम पर आधारित नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत 15 से 20 जून तक आयोजित हो रहे योग सप्ताह के तीसरे दिन आज तहसील सदर, ब्लॉक बिसरख, बलिस हेल्थ विलेज, ब्रह्मकुमारी आश्रम, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भाई पुर तथा जनपद के विभिन्न स्थानों पर सुबह 7:00 से 8:00 तक योग कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें योग प्रशिक्षकों के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों को योग करने के लाभों से अवगत कराते हुए उनको योगाभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर जनसामान्य ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए योग कार्यक्रम का लाभ उठाया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार केम ने बताया कि आगे भी जिलाधिकारी के नेतृत्व में 18 जून को जिला कारागार एवं पीएसी सूरजपुर में योग कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। उन्होंने जन सामान्य का आह्वान किया कि आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योग कार्यक्रम का लाभ उठाएं।
इसी प्रकार जनपद के विभिन्न स्थानों एवं सरकारी कार्यालयों में भी आज योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।