बिलासपुर कस्बे में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए संजय भैया ने सीएमओ को दिया ज्ञापन
बिलासपुर कस्बे में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए संजय भैया ने सीएमओ को दिया ज्ञापन
नोएडा :स्वास्थ्य जो जीवन की सबसे बड़ी दौलत है। स्वस्थ जीवन जीना दुनियां की सबसे बड़ी दौलत कमाने के बराबर है।अपनी इसी सोच के साथ बिलासपुर नगर पंचायत की चेयरमैन लता सिंह के पति संजय भैया ने शुक्रवार को जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक ज्ञापन सोपा।इस दौरान संजय भैया ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। इसलिए उन्होंने बिलासपुर स्वास्थ्य केंद्र पर सेवा दे रहे डॉक्टर्स टीम के अलावा एक अन्य डॉक्टर, एएनएम स्टाफ और अस्पताल परिसर में एबुलेंस गाड़ी की मांग की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील शर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही वहा एक डॉक्टर एएनएम और एंबुलेंस गाड़ी की व्यवस्था कर दी जाएगी।और जल्द ही बिलासपुर अस्पताल का निरीक्षण भी किया जाएगा