ग्रेटर नोएडा में सातवां भव्य उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम 19नवम्बर को , मेधावी छात्र-छात्राएं होंगे सम्मानित
ग्रेटर नोएडा : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा आगामी रविवार, 19 नवम्बर 2017 को बीटा-2, क्लब ग्राउंड, ग्रेटर नोएडा में सातवां भव्य उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है कार्यक्रम का शुभारम्भ शाम 5:30 बजे द्वीप प्रज्वलीत कर सरस्वती वंदना से होगा।
इसके तुरंत बाद, उत्तराखंड के ग्रेटर नॉएडा में विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे मेधावी छात्र-छात्राओं, शहर के समाज सेवी व्यक्तियों को समिति द्वारा सम्मानित किया जायेगा। साथ ही संस्था की वार्षिक पुस्तिका “देवभूमि स्मारिका – भाग 6” का भी विमोचन किया जायेगा उसके तुरंत बाद उत्तराखंडी कलाकारों किशन महिपाल, ललित जोशी(फौजी), रणजीत रावत, मगला रावत, कविता रावत, दीपा पाण्डेय आदि कलाकारों द्वारा नॉनस्टॉप रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी जो रात 11 बजे तक चलेगा। उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने बताया समिति का इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को करवाने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में उत्तराखंड के ग्रेटर नोएडा में रह रहे 1500 से अधिक परिवारों व उनके बच्चों को अपनी संस्कृति से रूबरू कराना हैं।