रोल बॉल चैम्पियनशिप में उत्तरप्रदेश की टीम को जीताने में गौतमबुद्ध नगर के दो खिलाड़ियों ने निभाई अहम भूमिका
बीते 9 से 10 जून तक वाराणसी में आयोजित सब जूनियर नोर्थ जोन रोल बॉल चैम्पियनशिप 2023 में उत्तर प्रदेश की बालिका व बालक वर्ग टीम ने स्वर्ण पदक जीत लिया है । इस जीत के गौतम बुद्ध नगर के दो खिलाड़ियों ने मुख्य भूमिका निभाई । गौतम बुद्ध नगर रोल बॉल संघ के मुख्य कोच मिलिन्द शर्मा के नेतृत्व में
बालक वर्ग की प्रदेश टीम में समसारा द वर्ल्ड एकेडमी ग्रेनो के सत्यम रावल व बालिका वर्ग की टीम में जे बी एम ग्लोबल स्कूल नोएडा की अक्षिता द्विवेदी ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उत्तर प्रदेश की दोनो टीमों को प्रथम स्थान जीता और दोनो को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। कोच मिलिन्द शर्मा ने बताया की नोर्थ इण्डिया के चंडीगढ़, लदाख, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखण्ड की टीमों ने भाग लिया था जिनके मध्य उत्तर प्रदेश की बालिका व बालक टीम चैम्पियन बनी है ।
जिला रोल बाँल संघ के अध्यक्ष चौधरी मोहित दलगीर व महासचिव रजनीकान्त ठाकुर ने दोनो खिलाड़ियों व कोच मिलिन्द शर्मा को जीत के लिए शुभकामनाएँ दी ।