एनआईआरएफ रैंकिंग-2023 में आई. टी. एस. ने लहराया परचम
शिक्षा मंत्रालय द्वारा घोषित एन आई आर एफ – 2023 की रैंकिंग लिस्ट में आई टी एस इंजीनियरिंग कॉलेज को इनोवेशन कैटेगरी में 151 से 300 रैंक बैंड में शामिल किया गया है। कॉलेज समूह के डायरेक्टर डॉक्टर मयंक गर्ग ने बताया कि इक्युबेशन, प्री इक्युबेशन,इक्युबेशन फैसिलिटी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए आई टी एस कालेज को यह उपलब्धि हासिल हुई। डॉक्टर मयंक गर्ग ने इस उपलब्धि के लिए शिक्षकों, छात्रों वह सभी स्टाफ को बधाई दी और कहा कि आई टी एस हमेशा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबंध रहा है। इंस्टिट्यूट को प्रसस्तियों और रैंकिंग प्रबंधन, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सम्मिलित प्रयास का परिणाम है।
डॉ. गर्ग ने कहा कि एन आई आर एफ की रैंकिंग में अग्रणी स्थान प्राप्त करना विद्यालय के सार्थक प्रयासों को प्रदर्शित करता है।