सपा गौतमबुद्धनगर की जिला कार्यकारिणी घोषित, रोहित मत्ते गुर्जर बने दादरी विधानसभा अध्यक्ष
ग्रेटर नोएडा: शुक्रवार को समाजवादी पार्टी द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी गौतमबुद्धनगर इकाई के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा अनुमोदित की गई नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा की।
कार्यकारिणी में सुरेंद्र नागर, अतुल शर्मा, औरंगजेब अली, अमित रौनी, मेहंदी हसन, अवनीश भाटी को जिला उपाध्यक्ष, सुधीर तोमर को जिला महासचिव, मिंटी खारी को कोषाध्यक्ष, विकास भनौता, सुमित पंडित, जुगती सिंह, विजय नागर, नीरज भाटी एडवोकेट, गजेंद्र रावल, सतेन्द्र नागर, वकील सिद्दीकी, संजीव नागर, हरीश छौकर, विक्रम टाईगर, आजाद नागर, सुरेन्द्र भाटी, लखन जाटव, यशपाल भाटी को जिला सचिव और रोहित मत्ते गुर्जर को दादरी विधानसभा अध्यक्ष एवं राजेश रोही को जेवर विधानसभा अध्यक्ष तथा अली गजनफर को दादरी ब्लॉक अध्यक्ष, हिमांशु मुखिया को बिसरख ब्लॉक अध्यक्ष नितिन नागर को दनकौर ब्लॉक अध्यक्ष एवं लोकेश जनमेदा को जेवर ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । इसके अलावा मुकेश चौहान, रोहिन गौतम, मुकेश त्यागी, राहुल शर्मा, गीता भाटी, राम नरेश चौधरी, पूजा बाल्मीकि, सुदेश भाटी, मुकेश चौहान, प्रेमपाल रावल, दलमीरा खान, सत्यप्रकाश नागर, खुर्शीद अहमद, देवेन्द्र नेता जी, योगेंद्र देसाई, बालेश्वर बाल्मिकी, शिवकुमार बघेल, सुनील प्रजापति, मंजूर अली, पवन जोगी, सादाब सलमानी, प्रमोद कुमार, लक्ष्मण शाह जी, सुदेश भाटी, सुमित भारती, गौरव यादव, कादिर खान, साकिर सैफी जिला कार्यकारिणी सदस्य नामित किया गया है इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने बताया की जिला कार्यकारिणी में सभी वर्गों को शामिल किया गया है और जिले के सभी क्षेत्रों से ईमानदार एवं मेहनती कार्यकर्ताओं को शामिल किया है। उन्होंने आशा जताई कि नवनियुक्त पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करते हुए पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से लोकसभा प्रभारी वीर सिंह यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, उसके प्रवक्ता महेश आर्य, फकीर चंद नागर, इन्दर प्रधान, सुनील चौधरी, महानगर अध्यक्ष आश्रेय गुप्ता, गजराज नागर चेयरमैन, राकेश यादव, जगदीश शर्मा, महेन्द्र यादव, कुंवर नादिर अली, कृशान्त भाटी, डॉ महेंद्र नागर, श्याम सिंह भाटी, उपदेश नागर, सूबे यादव, सुनीता यादव, विनोद यादव, देवेन्द्र अवाना, महेश भाटी, राहुल अवाना, मुकेश सिसोदिया, विकास यादव, जय यादव, जगत खारी, विनोद लोहिया, आदि मौजूद रहे।