बिलासपुर नगर पंचायत में आई कूड़ा निस्तारण मशीन
बिलासपुर नगर पंचायत में आई कूड़ा निस्तारण मशीन
बिलासपुर(खालिद सैफी): बिलासपुर नगर पंचायत को शासन ने कूड़ा निस्तारण मशीन उपलब्ध कराई हैं। गुरुवार को नगर पंचायत में तीन मशीन आ गईं अभी दो मशीन और जल्दी आनी हैं। जल्दी ही यह मशीनें काम करना शुरू कर देंगी।
बिलासपुर नगर पंचायत की चेयरमैन लता सिंह ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में एम आर एफ सेंटर बनाया गया था इस इमारत सेंटर को सुचारू रूप से चलाने के लिए शासन से पांच कूड़ा निस्तारण मशीन की मंजूरी मिली थी। इन कूड़ा निस्तारण मशीनों से प्रतिदिन 5 टन कूड़े का निस्तारण हो सकेगा। यह मशीनें सूखे कूड़े का निस्तारण करेंगी। अधिशासी अधिकारी विनय पांडे ने बताया कि इन मशीनों से सूखे कूड़े से कागज, लकड़ी,प्लास्टिक और अन्य सामग्री अलग-अलग करके एकत्र की जा सकती है। जिसके बाद इस सामग्री को बाजार में बेचकर नगर पंचायत की आमदनी बढ़ेगी। प्रत्येक मशीन की संभावित कीमत 16 लाख बताई गई है। नगर पंचायत क्षेत्र में एम आर एफ यानी मटेरियल रीसाइकलिंग फैसिलिटी सेंटर बनाए गए थे। इन सेंटरों में यह मशीनें जल्दी ही काम करना शुरू कर देंगी।