निकाय चुनाव : डीएम बी.एन सिंह ने समय से पहले तैयारी पूरी करने का दिया निर्देश
ग्रेटर नोएडा : आगामी 26 नवम्बर को होने वाले निकाय चुनाव में मतदान के लिए मतदाता पर्ची मतदाताओं के घर पहुंचेगी।डीएम बी.एन सिंह ने एसडीएम को निर्देश दिए है कि वह सुनिश्चित करें कि बीएलओ सभी मतदाताओं को मतदान से पूर्व पर्ची बांट दें। डीएम ने कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में चुनाव प्रभारियों को दिशा निर्देश देने के दौरान उक्त बाटन कहीं । उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़ी तैयारी समय से पूरी होनी चाहिए। मतपत्रों के बंडल आरओ के माध्यम से तैयार हो, इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के बैग को भी समय से तैयार कर उसमें सभी सामग्री की मौजूदगी सुनिश्चित करें। कर्मियों के लिए फर्स्ट ऐड किट भी जरूर वितरित होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि फूलमंडी एवं तहसील में स्ट्रांग रूम तैयार करने की कार्रवाई समय से पूरी कर लें। मतपत्रों को सुरक्षित रखने के लिए दवाओं का छिड़काव करें। उन्होंने कहा कि आचार संहिता का पालन कराने के लिए उड़न दस्ता टीमें गठित की गई है। जो क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही है। चुनाव प्रचार सामग्री हटाने की कार्रवाई की वीडियोग्राफी जरूरत करें। ताकि चुनाव की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता पर कोई संदेह न रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि निकाय चुनाव में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी है। निकाय चुनाव की घोषणा के बाद से अभी तक 27 तमंचे एवं 45 कारतूस बरामद किए गए हैं। 2288 लीटर अवैध शराब बरामद करने के साथ ही 2298 को मुचलका पाबंद किया गया है। सात पर गैंगस्टर, 90 पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई हुई है। 55 लोगों को जेल भेजा गया है। हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की जांच एवं होटल, धर्मशाला में जांच अभियान लगातार चल रहा है। बैठक में एसएसपी लव कुमार, सीडीओ अनिल कुमार, एडीएम प्रशासन कुमार विनीत, एसपी देहात सुनीति, समेत एसडीएम व चुनाव से जुड़े अधिकारी शामिल थे।