बंदरों से परेशान हैं, गौर यमुना सिटी के फ्लैट में रह रहे लोग
ग्रेटर नोएडा: गौर यमुना सिटी के फ्लैट में रह रहे लोग बंदरों से परेशान हैं। गौर यमुना सिटी के फ्लैट में रह रहे डॉक्टर त्यागी ने बताया कि बंदरों के आतंक से हम सभी लोग परेशान हैं, आए दिन जब टहलने के लिए हम लोग अपने फ्लैट से बाहर निकलते हैं तो सोसाइटी के आसपास के बंदरो के वजह से बच्चे काफी भयभीत रहते हैं। हाल ही में मेरी बच्ची टहल रही थी, तब एक बंदर उसके तरफ झपटा जिसे बचाने के लिए मेरी पत्नी आगे आई तो बंदर ने मेरी पत्नी के ऊपर झपट्टा लगाया जिसके वजह से उन्हें जख्म भी आया है।
डॉक्टर त्यागी ने बताया कि बंदरों के आतंक को लेकर शिकायत भी किया गया है,परंतु कुछ समाजसेवी जो पशुओं के कल्याण के लिए कार्य करते हैं वे बाधक बन रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में भी लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं।