क्रेडिट कार्ड पॉकेट में, विदेश में हो गयी ऑनलाइन शॉपिंग
ग्रेटर नोएडा : शहर के जगत फ़ार्म में मोबाईल शॉप के संचालक के क्रेडिट कार्ड से फर्जी तरीके 14 हजार रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली गई, जबकि कार्ड उनके पास ही मौजूद था। पीडि़त शख्स अब मुकदमा दर्ज कराने के लिए कासना थाने का चक्कर काट रहा है। पीडि़त ने बताया जगत फार्म पर वो मोबाइल की दुकान चलाता है। बीते 27 अक्टूबर को जब वो अपनी दुकान में था, उसी समय उसके मोबाइल पर 14 हज़ार के ऑनलाइन खरीदारी का सन्देश आया। जबकि कार्ड उसकी जेब में था।
इधर कासना पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से विदेश में शॉपिंग की गई है। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।
इस तरह के फ्रॉड से कैसे बचें:
• पहला, ऐसे किसी भी मेल लिंक पर क्लिक न करें जिसमें आपसे आपकी पर्सनल डिटेल मांगी गई हो, भले ही भेजने वाला आपके संबंधित बैंक का ही क्यों न हो।
• दूसरा, ऑनलाइन माध्यम से किसी भी अनजान सेलर से कुछ भी खरीदने से पहले वेंडर का नाम गूगल पर सर्च करें और देखें कि उस पर कंज्यूमर ने किस तरह के फीडबैक दिए हैं