ईशान कॉलेज में आज विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
ग्रेटर नोएडा: आज विश्व पर्यावरण दिवस पर ईशान कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के प्रांगण में फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। पर्यावरण को बचाने एवं संदेश देने हेतु सर्वप्रथम चम्पा का पौधा को लगाया गया।
उसके बाद फलदार पौधों एवं हर्बल पौधों में आम, जामुन, चाईना पॉम, केला, एवं अमरूद आदि पौधो को संस्थान के चेयरमैन डॉ0 डी0के0 गर्ग जी, डारेक्टर डॉ0 सुशांत पांडेय, सी0ई0ओ0 तुषार आर्य, डॉ. (प्रो0) जसविन्दर कोर, असि0 प्रो0 अर्चना प्रजापति, असि0 प्रो0 किरण कुमारी, डॉ0 आर0पी0 सिंह, एवं समस्त विभाग के प्राचार्य, शिक्षक व छात्र-छात्राओं आदि ने वृक्षारोपण किया।
छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण सुरक्षा एवं जागरूकता से संबंधित कई पोस्टरों का निर्माण किया गया जिससे लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सकें।