आकाश मंडार को असिस्टेंट कमांडेंट बनने पर किया करप्शन फ्री इंडिया ने किया सम्मानित
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर- 2 निवासी आकाश मंडार ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन हुआ है। आकाश मंडार को असिस्टेंट कमांडेंट बनने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बलराज हूण के नेतृत्व में उनके आवास पर फूल माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर आकाश मंडार को सम्मानित किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर- 2 के निवासी आकाश मंडार ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर उनका चयन हुआ है आकाश मंडार की 101 रैंक आई है उनकी इस सफलता से उनके परिवार एवं क्षेत्र में खुशी का माहौल है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि आकाश मंडार मूलतः जनपद बुलंदशहर के (महमूदपुर परवाना) गांव के निवासी हैं लेकिन पिछले कई वर्षों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 2 में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि आकाश मंडार की इस सफलता को देखकर उनके संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर जाकर उन्हें फूल माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान- चौधरी प्रवीण भारतीय बलराज हूण सत्येंद्र चौधरी एडवोकेट ओमवीर मंडार नरेंद्र चौधरी एसएस यादव नीरज चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।