खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का हुआ समापन

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आज हुआ सफल आयोजन के साथ समापन हो गया. जनपद गौतमबुद्ध नगर स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आज दोपहर 2:00 बजे. समापन के साथ संपन्न हुआ. इस मौके पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गय । इस मौके पर गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी सहदेव यादव, ओलंपियन एनपी सिंह, उप जिलाधिकारी कोमल कुमार, अंकित कुमार उप जिलाधिकारी मौजूद रहे। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में भारोत्तोलन प्रतियोगिताओं के साथ समापन हुआ। जूनियर नेशनल चैंपियन याशिका ने महिलाओं के प्लस 87 किलोग्राम वर्ग में 166 किलोग्राम (एस: 76किग्रो; सी एंड जे: 90किग्रो) के कुल भार के साथ स्वर्ण पदक जीतकर फिर से अपना वर्चस्व साबित किया, जो महर्षि दकियानंद विश्वविद्यालय, रोहतक का प्रतिनिधित्व कर रही थी।
जीबी यूनिवर्सिटी इंडोर हॉल में आयोजित भारोत्तोलन प्रतियोगिताओं में गुरु काशी यूनिवर्सिटी को पुरुष वर्ग में चैंपियन के रूप में ताज पहनाया गया, जबकि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने महिला वर्ग में शीर्ष सम्मान हासिल किया।
भारोत्तोलन चैंपियनशिप के दिन की अंतिम पप्रतियोगिता में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के अश्विनी ने पुरुष +109 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कुल 299 किग्रा भार उठाया जिसमें स्नैच में 137 किग्रा और क्लीन एंड जर्क इवेंट में 162 किग्रा भार उठाना शामिल था।
पुरुष वर्ग में चैंपियंस के अलावा, गुरु काशी विश्वविद्यालय, तिरुवल्लुवर विश्वविद्यालय ने पहले रनर अप के रूप में समाप्त किया जबकि शिवाजी विश्वविद्यालय ने दूसरे रनर अप के रूप में समाप्त किया। महिला वर्ग में आंध्र प्रदेश यूनिवर्सिटी फर्स्ट रनर अप रही और गुरु काशी यूनिवर्सिटी सेकेंड रनर अप रही।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 उत्तर प्रदेश के अंतिम दिन कुल 66 पदक (जी26; ​​एस18; बी22) के साथ पंजाब विश्वविद्यालय पदक तालिका में सबसे आगे है, जबकि गुरु नानक देव विश्वविद्यालय 65 पदक (जी21; एस26; बी18) के साथ दूसरे स्थान पर है। जैन विश्वविद्यालय कुल 32 पदक (G16;S10;B6) के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 उत्तर प्रदेश 23 मई 2023 को अपने प्रतिस्पर्धी दौर के साथ शुरू हुए थे जिसमें भारत भर के 200 से अधिक विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधित्व करने वाले 4000 से अधिक एथलीट 21 खेलों में 1900 से अधिक पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। इस वर्ष इस 12 दिवसीय खेल उत्सव का आयोजन उत्तर प्रदेश के चार शहरों में किया गया था; लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और गौतम बुद्ध नगर। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 उत्तर प्रदेश का भव्य समापन समारोह आज बाद में वाराणसी में आयोजित किया जाएगा।

यह भी देखे:-

Sadhguru takes an exciting inauguration lap at BIC ahead of Indian Oil Grand Prix of India
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री बृजभूषण शरण सिंह से मिला , नोवरा नॉएडा के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ...
IVPL Update: 9:05 से बारिश रुकने के बाद दोबारा फाइनल मुकाबला शुरू
Wheel Chair Cricket : दूसरे दिन भी भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा
यूपी योद्धा को होम लेग में मिली पहली हार
जूनियर क्रिकेट चैंपियनशिप : अंशुल की बदौलत इन्द्रजीत सिंह एकेडमी ने जीता मैच
एचसीएल द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन
ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रमुख सद्गुरु महाराज जी ने मोटोजीपी रेसिंग इवेंट में पहुंचकर चलाई बाइक
सेंट जॉसेफ स्कूल में ए.एस.आई.एस.सी जोनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
सेंट जॉसेफ स्कूल में ए.एस.आई.एस.सी जोनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज़
बीआईसी तक पहुंचने के लिए आपकी यात्रा हुई और आसान: इंडियनऑयल ग्रांप्री ऑफ इंडिया के लिए फैंस को मिलने...
पैरा ओलंपिक खेल में सिल्वर मेडल जीतने पर जिलाधिकारी को संगठन के कार्यकर्ताओं ने फूलों का गुलदस्ता भे...
Moto GP रेस का आयोजन किया जाए रद्द- हेलमेट मैन ऑफ इंडिया, राष्ट्रपति और PMO को लिखा पत्र
इम्पीरियल सोसाइटी ऑफ़ इनोवेटिव द्वार हाइब्रिड फार्मूला कार रेस का समापन
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स:डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में खिलाड़ियों ने किया पूर्वाभ्यास
Ryan  Regional  Annual  Athletic Championship -2023