दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित भव्य रोमांचक मस्ती भरे समर कैंप का समापन
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में 31 मई को 22 मई से 31 मई तक चलने वाले भव्य, रोमांचक और मस्ती भरे समर कैंप 2023-24 का समापन समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। कैंप की मनोरंजक गतिविधियों का हिस्सा बनकर छात्रों ने जो नए कौशल सीखे उन सब का प्रदर्शन उन्होंने मंच पर किया। जिसे देखकर सभी अभिभावक अत्यधिक उत्साहित व आनंदित हुए।
कार्यक्रम का आरंभ संस्थान की माननीया निर्देशिका सुश्री कंचन कुमारी के संबोधन भाषण से किया गया। निर्देशिका महोदया ने छात्रों व अभिभावकों से पर्यावरण को शुद्ध रखने की अपील की। उन्होंने बच्चों से कहा कि हमें यहां वहां कूड़ा कचरा नहीं डालना चाहिए।
प्रधानाचार्या सुश्री हीमा शर्मा ने समस्त स्टाफ का समर कैंप के सफलतापूर्वक आयोजित किए जाने पर उत्साहवर्धन किया ।
कक्षा पहली से आठवीं तक के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपने कौशलों का विकास किया। गैर डीडब्ल्यूपीएस छात्र भी शिविर में शामिल हुए तथा उन्होंने भी अनेक कौशल सीख कर उनका आनंद उठाया।
इस समर कैंप का उद्देश्य छात्रों को व्यस्त रखना और उन्हें विभिन्न रूपों में इस शिविर में बच्चों के लिए, तबला गिटार ,कैसियो, भारतीय व पाश्चात्य नृत्य,योग, रोबोटिक्स , 3डी प्रिंटिंग कला और शिल्प आदि को सम्मिलित किया गया था।