प्राधिकरण के विरोध में 4जून को बाइक रैली निकालेंगे किसान:नरेश चपरगढ़
प्राधिकरण के विरोध में 4जून को बाइक रैली निकालेंगे किसान:नरेश चपरगढ़
दनकौर(खालिद सैफी): दनकौर अतिरिक्त मुआवजा समेत कई मांगों को लेकर पिछले 17 दिनों से बीकेयू अजगर के नेतृत्व में क्षेत्र के किसान सालारपुर अंडरपास के नजदीक धरने पर बैठे हुए हैं। बुधवार को किसानों ने मीटिंग कर 4जून को प्राधिकरण के खिलाफ बाइक रैली निकालने की रूपरेखा तैयार की।
संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश चपरगढ़ ने बताया कि किसानों को पिछले कई वर्षों से 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा नहीं मिला है। ऐसी ही कई मांगों को लेकर किसान 17 दिन से धरने पर बैठे हैं। लेकिन यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने पहुंचकर किसानों से वार्ता नहीं की है। जिसको लेकर किसानों में रोष है। उन्होंने बताया कि 4 जून को यमुना प्राधिकरण के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाते हुए किसान क्षेत्र के करीब 15 गांव में से होकर बाइक रैली निकालेंगे। साथी अपने गांव के किसानों से इस आंदोलन में शामिल होने की अपनी भी करेंगे। उन्होंने बताया कि उनका संगठन 17 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है। तब तक संगठन धरने पर लगातार बैठा रहेगा। इस मौके पर हरवीर नागर, नीरज सरपंच नवादा, नेपाल मास्टर, प्रभु प्रधान, सुखपाल नागर, रजपाल भगत, राजेंद्र अट्टा, सतन खटाना, बाबू खान और जगत नागर समेत कई किसान उपस्थित रहे।