फर्जी मार्कशीट के बदौलत पा ली शिक्षक की नौकरी , 26 साल बाद हुआ खुलासा
ग्रेटर नोएडा के जारचा क्षेत्र में स्थित पताड़ी गांव के प्राइमरी स्कूल में फर्जी 12 वीं कक्षा की मार्कशीट लगाकर अध्यापक की नौकरी करने का मामला सामने आया है। जब शिक्षा विभाग के द्वारा आरोपी के अभिलेखों की जांच हुई तो शिक्षक फर्जी शिक्षक निकला। शिक्षा विभाग के द्वारा आरोपी पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। आरोपी को शिक्षक पद से हटा दिया गया है।
जारचा थाना क्षेत्र के रानोली लतीपुर गांव के रहने वाले जोगिंदर कुमार ने वर्ष 1997 में 12 वीं कक्षा की फर्जी मार्कशीट बनाकर सरकारी टीचर की नौकरी प्राप्त कर ली। इसके बाद बच्चों को पढ़ाने का काम लगा। किसी को उसके फर्जी होने का शक भी नहीं हुआ। बीती 12 मई को नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी दादरी को सूचना दी गई कि ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना स्थित पताड़ी गांव के प्राइमरी सरकारी स्कूल में जोगिंदर कुमार नाम के अध्यापक ने अपनी फर्जी मार्कशीट बनाकर नौकरी प्राप्त की थी।
उन्होंने बताया कि फर्जी मार्कशीट से अध्यापक की नौकरी पाने वाले युवक को दंड के रूप में अपने 26 साल के नौकरी के कार्यकाल में जितना भी वेतन मिला है, वह सब वापस लौटना होगा। इसके साथ ही जितनी भी सुविधाओं के रूप में पैसा खर्च हुआ है, वह भी वापस देना होगा।
खंड शिक्षा अधिकारी की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ जारचा थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। जारचा थाना प्रभारी का कहना है कि फर्जी मार्कशीट लगाकर अध्यापक की नौकरी करने वाले एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।