गलगोटिया विश्वविद्यालय में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए राष्ट्रीय मेगा शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न

गलगोटियास विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल और संस्थान इनोवेशन परिषद ने भारतीय एमएसएमई और स्टार्टअप्स फोरम-भारत के सहयोग से एमएसएमई प्रतिस्पर्धात्मकता और विकास पर राष्ट्रीय मेगा सम्मेलन का सफल आयोजन किया।

इस सत्र में 402 प्रतिभागी शामिल हुए, जिनमें गलगोटियास विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों और संकाय के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

सम्मेलन का उद्घाटन सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन समारोह के साथ किया गया। सभा का आयोजन प्रो. अनामिका पांडेय, एसोसिएट डीन, बिजनेस स्कूल और डा० गौरव कुमार द्वारा किया गया।

प्रो. अनामिका पांडेय ने प्रतिभागियों को एमएसएमई के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। माननीय चांसलर सहायक, प्रो. रेणू लुथरा ने प्रतिभागियों को समाज की समस्याओं के हल निकालने के लिए गंभीरता से सोचने की प्रेरणा दी। उन्होंने एमएसएमई की भूमिका पर भी जोर दिया। वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) के. मल्लिखर्जुना बाबू ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और उन्हें एमएसएमई के वित्त प्रावधान, नीतियाँ और कौशल विकास में स्टार्टअप्स के लिए अवसरों को सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। बिजनेस स्कूल के डीन, प्रो. संजय झारखाड़िया ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया और संगठन समिति की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि, श्री सचिन गोयल, एमएसएमई और स्टार्टअप्स फोरम-भारत के अध्यक्ष ने एमएसएमई, भारत सरकार द्वारा स्टार्टअप्स और नवोन्मेष के समर्थन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने मिलेट वर्ष में खाद्य प्रसंस्करण के अवसर पर मुख्य भाषण भी दिया। गलगोटियास विश्वविद्यालय के संस्थान इनोवेशन परिषद के अध्यक्ष डा० गौरव कुमार इस इवेंट के लिये सभी का धन्यवाद किया।
सम्मेलन के दूसरे सत्र में, परिचार्य मंडल के मोडरेटर, श्री प्रवीण द्विवेदी, एपिटोम डिजिटेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एमएसएमई और स्टार्टअप्स फोरम-भारत के कौशल विकास और उद्यमिता सेल के अध्यक्ष थे, जिनके साथ आर्ष एएरएन, डायरेक्टर, ग्लोबल स्ट्रेटेजी और ऑपरेशंस, बीएसएल ग्रुप ऑफ कंपनियों और पंकज चावला, संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मौजूद रहे। एमएसएमई स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स; दिल्ली के राज्य अध्यक्ष, एमएसएमई और स्टार्टअप्स फोरम-भारत के रूप में पैनल के सदस्य रहे। इस चर्चा में, सभी पैनल ने स्टार्टअप्स के लिए कौशल विकास के बारे में चर्चा की। सत्र बहुत ही सूचनात्मक था और कई प्रतिभागी पैनल सदस्यों के साथ संवाद किया।

श्री राकेश चंद्र अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष, एनवायरनमेंटल और कंज्यूमर प्रोटेक्शन फाउंडेशन, नई दिल्ली ने विषय पर बातचीत की: एमएसएमई और स्टार्टअप्स के लिए वित्त प्रावधान और वित्तीय अवसर और प्रतिभागियों को अपने प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित किया।
अंतिम वक्ता सत्र में, श्री सतीश कुमार, सहायक निदेशक, मिनिस्ट्री ऑफ़ एमएसएमई, भारत सरकार ने विषय पर वक्ता व्याख्यान किया: नवयुवा स्टार्टअप्स को समर्थन करने के लिए एमएसएमई, भारत सरकार की विभिन्न नीतियों और पहलों का वर्णन किया। समारोह के अंत में, छात्रों ने कई सवाल पूछे और संवेदनशील उत्तर प्राप्त किए।

यह भी देखे:-

शारदा विश्विद्यालय में आयाजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का समापन
गलगोटियाज विश्वविद्यालय में माई स्टोरी - मोटिवेशनल सेशन बाय सक्सेसफुल इनोवेटर्स कार्यक्रम सम्पन्न
रॉयल कोर्ट सोसाइटी पर 20 हजार रुपये का जुर्माना
रामईश फार्मेसी संस्थान: “21वीं सदी में फार्मेसी शिक्षण पद्धति में क्रन्तिकारी परिवर्तन” विषय पर सेम...
UP Board 10वीं-12वीं परीक्षा टाइम टेबल जारी, फरवरी से मार्च तक 17 दिन चलेगी परीक्षा, देखें डिटेल्स
शारदा विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह में बोले केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार, आन...
जी. डी. गोयंका ग्रेटर नोएडा में क्रिसमस कार्निवल की धूम
जी.एल.बजाज में सम्पन्न हुआ ए.के.टी.यू. द्वारा प्रायोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
"एक्यूरेट पालीटेक्निक में स्थित भाभा इन्क्यूवेशन के छात्रों ने जीता प्रथम पुरस्कार"
एनआईयू का दूसरा दीक्षांत समारोह सम्पन्न, शहीद जवानों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करेगा विवि : ड...
Ryanites all set to Go Green
शारदा ने मनाया विश्व विकलांगता दिवस
जीएल बजाज में मैनेजमेण्ट प्रेक्टिसेस फार सस्टेनेबिलिटी पर अंतरष्ट्रीय सेमिनार
अज्ञात वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत
वरिष्ठ पत्रकारों व न्यूज़ एंकरों ने आईआईएमटी के छात्रों को दिए टिप्स, विद्यार्थियों ने जानी पत्रकारित...
Ryan Greater Noida Won Delhi NCR Inter School Skating Championship