किसान एकता संघ के बैनर तले जेवर कैम्प कार्यालय से पदयात्रा का किया शुभारंभ
किसान एकता संघ के बैनर तले जेवर कैम्प कार्यालय से पदयात्रा का किया शुभारंभ
जेवर(खालिदसैफी)÷रविवार को किसान एकता संघ के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन सिह प्रधान के नेतृत्व में पदयात्रा का शुभारंभ किया संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया आज सुबह 7 बजे ज़ेवर स्थित कार्यालय पर संगठन के हज़ारों कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकत्रित होना शुरू हुए 8 बजे पदयात्रा का जेवर चौक पर महर्षि बाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर शुभारंभ किया यह पदयात्रा रात्रि को रबुपूरा के समीप पचौकरा गांव में एक निजी फार्म हाउस में रूकेगी पदयात्रा तीन दिवसीय रहेगी 31 मई ज़िलाधिकारी कार्यालय पर पहुँचेगी पदयात्रा का रास्ते में पडने वाले गाँवो के किसानो ने स्वागत सम्मान किया किसानों की मुख्य मांग शिक्षा,स्वास्थ,रोजगार सहित आदि मांगो से संबंधित ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर को 31 मई को महापंचायत कर सौंपा जाएगा इस पद यात्रा में गौतम बुद्ध नगर के तीनों तहसील के गावों के हजारों किसानों ने हिस्सा लिया