हथियार तस्कर गिरफ्तार:मध्यप्रदेश से तमंचा लाकर करता था सप्लाई
थाना सेक्टर 39 पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान अवैध रूप से तमंचा सप्लाई करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। ये मध्यप्रदेश के खंडवा से तमंचा लेकर आता था। इसे नोएडा के सेक्टर-44 कट के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके पास लाल पिठ्ठू बैग था। जिसमें 03 तमंचा .315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर के मिले। मौके से इसका एक साथी फरार हो गए।
थाना प्रभारी अजय चहर ने बताया पुलिस की टीम थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को इंटेलिजेंस से सूचना मिली की तस्कर तमंचे की डिलवरी करने के लिए नोएडा के सेक्टर-44 के पास आने वाला है। पुलिस ने इसी दौरान तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान ओम प्रकाश शर्मा निवासी टप्पल अलीगढ़ हुई है। वहीं फरार आरोपी की पहचान कालू जाट निवासी अलीगढ़ हुई है।
पुलिस पूछताछ में ओम प्रकाश ने बताया वह अपने साथी के साथ मध्यप्रदेश के खंडवा से 1500 रुपए में तमंचा को खरीद कर लाते थे। जिसको डिमांड के अनुसार शहर में 3 हजार से 4500 रुपए में बेच देते थे। आरोपियों ने पिछले एक साल से हथियारों की तस्करी की बात को स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म एक्ट में मामला दर्ज जेल भेज दिया है, इसके साथ ही आरोपी के फरार साथी की तलाश में जुटी हुई है।