किसान आंदोलन व उनकी मांगों के समर्थन में नौएडा सयुक्त ट्रेड यूनियन्स मोर्चा ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा, जनपद के किसानों की मांगों व उनके आंदोलन के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, ऐक्टू, यूटीयूसी, टीयूसीआई आदि ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने 26 मई 2023 को जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि किसान सभा की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा के किसान कई ज्वलंत समस्याओं/ मांगों के समाधान की मांग को लेकर 25 अप्रैल 2023 से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के समक्ष धरनारत है। एक महीने से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी किसानों की न्यायोचित मांगों का समाधान आज तक नहीं किया गया है, ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन व प्राधिकरण किसानों की मांगों पर गंभीर नहीं है। ज्ञापन में ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त रूप से मांग किया है कि किसानों की सभी जायज मांगों/ समस्याओं का किसानों के साथ वार्ता कर सम्मानजनक समाधान किया जाए तथा इसी तरह नोएडा व यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों की लंबित मांगों/ समस्याओं का भी समाधान किया जाए। ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि यदि शासन प्रशासन द्वारा किसानों के साथ बलपूर्वक दमनात्मक उत्पीड़न की कार्रवाई की जाएगी, तो जनपद की ट्रेड यूनियनें/ मजदूर चुप नहीं बैठेंगे और किसानों के साथ एकजुटता में अगर जरूरत पड़ी तो, जिले का औद्योगिक चक्का जाम कर किसानों के आंदोलन के साथ खड़े हो जाएंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन-प्रशासन की ही होगी।
प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में नूर आलम, रितेश झा, उदय चंद्र झा, रामसागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, अमर सिंह, योगेंद्र सिंह चौहान, लता सिंह, राजकरण सिंह, रामस्वारथ, मुकेश कुमार राघव, जितेंद्र कुंडू आदि ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।