बेलगाम बस ने महिला को कुचला, मौत
ग्रेटर नोएडा। थाना जेवर क्षेत्र के सबौता कट के पास आज सुबह को एक बेलगाम बस चालक ने तेजी व लापरवाही से बस चलाते हुए एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार महिला की मौत हो गयी।
थाना जेवर के थानाध्यक्ष राजपाल तोमर ने बताया कि सबौता गांव की रहने वाली श्रीमती लक्ष्मी शर्मा अपने परिवार के एक सदस्य के साथ बाइक पर सवार होकर आज सुबह को जा रही थी। तभी सबौता कट के पास एक बेलगाम बस चालक ने तेजी व लापरवाही से बस चलाते हुए मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दिया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार के दौरान डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।