डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बैठक कर की विकास कार्यों की समीक्षा
- डीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों से जुड़े 37 विभागों की प्रगति रिपोर्ट की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई संपन्न
- डीएम ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य योजना तैयार करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- शासन के विकास कार्यक्रमों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र लाभार्थियों तक शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने की कार्रवाई करें अधिकारीगण
- आइजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें सुनिश्चित
उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यक्रमों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचाने के उद्देश्य आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता प्राप्त विकास कार्यक्रमों के 37 विभागों की प्रगति रिपोर्ट की मैराथन समीक्षा बैठक संपन्न हुई। समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित विभागीय अधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी को अपनी-अपनी प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया गया। डीएम ने वित्त, लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल, राजस्व, भूतत्व एवं खनिकर्म, सिंचाई एवं जल संसाधन, ऊर्जा, लोक निर्माण, कृषि, पशुधन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायती राज, नगर विकास, ग्राम्य विकास, नमामि गंगे एवं जलापूर्ति, खाद्य एवं रसद, मत्स्य, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, समाज कल्याण/ दिव्यांगजन/ महिला कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, वन, दुग्ध विकास, बेसिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, श्रम, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, खादी एवं ग्रामोद्योग, सहकारिता, लोक शिकायत तथा नियोजन विभाग की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त विभाग के अधिकारी उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप अपने कार्य योजना तैयार करते हुए प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष लक्ष्य प्राप्ति के लिए अपनी-अपनी कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जन सामान्य के लिए जो विकास कार्यक्रम एवं जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं उनका सत प्रतिशत लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में शासन के द्वारा आपके विभागों के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, उसके अनुरूप अपनी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए समय-समय पर कराए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग निरंतर स्तर पर करते रहें ताकि कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ संपन्न कराया जा सके एवं शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। डीएम ने बैठक में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं का अभियान चलाकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए और ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थियों तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, डिप्टी कलेक्टर उमेश चंद निगम, परियोजना निदेशक गरिमा खरे, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी हेमंत कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तोमर, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
यह भी देखे:-
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने गौतमबुद्ध नगर समेत 31 प्रत्याशियों की सूची जारी की
38 आवेदकों को मिला ग्रेटर नोएडा में खुद का आशियाना
नेफोमा टीम के सहयोग से अब तक सैकड़ों लोगों ने नि:शुल्क कोवैक्सीन का टीकाकरण कराया
विधायक ने छात्राओं से कराया सड़क का शिलान्यास
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को भव्य ढंग कराने की तैयारी, खेल मंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा
गोलचक्करों का नामकरण क्षेत्र के क्रांतिकारियों के नाम पर हो : पहलवान अमित भाटी
भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता की टीम ने ईद मुबारकबाद किया
किसानों के धरने में शामिल हुए सपाई
सर्वेन्ट क्वाटर में घरेलु सहायिका ने लगाई फांसी
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में कम पूंजी में शुरू कर सकते हैं उद्योग, प्लग एंड प्ले की मिलेगी सुविधा
जनपद गौतम बुद्ध नगर के समस्त राशन कार्ड धारकों के लिए आवश्यक सूचना, पढ़ें
तैयारी : 25 नवंबर को प्रधानमंत्री करेंगे नोएडा एयरपोर्ट का शिलान्यास
राजकीय वृद्धाश्रम में धूमधाम से मनाया गया वरिष्ठ नागरिक दिवस
डॉ. महेश शर्मा ने नवनिर्मित सड़क निर्माण का शिलान्यास कर जनता को सौंपा
India’s Dance Champion Dance Trophy 2019: प्रतियोगियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
डॉ. विकास प्रधान घरबरा के घर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव