शारदा एंव टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन फोरकास्टिंग एंड असेंसमेंट काउंसिल के मध्य हुआ एमओयू साइन

आज का दिन शारदा विश्वविद्यालय के लिए खास रहा जब शारदा एंव टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन फोरकास्टिंग एंड असेंसमेंट काउंसिल के मध्य एमओयू साइन हुआ। इस एमओयू के तहत दोनों संस्थान साथ मिल कर प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशालाएं और पाठ्यक्रम आदि का आयोजन करेगे। इस एमओयू पर साइन टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन फोरकास्टिंग एंड असेंसमेंट काउंसिल के कार्यकारी निर्देशक डॉ प्रदीप श्रीवास्तव एंव शारदा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा द्वारा किया गया।

टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन फोरकास्टिंग एंड असेंसमेंट काउंसिल के कार्यकारी निर्देशक डॉ प्रदीप श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन फोरकास्टिंग एंड असेंसमेंट काउंसिल को देश का थिंक टैंक कहा जा सकता है जो प्रौद्योगिकी सूचना सेवाओं में विशेषज्ञ है, इसके अलावा आईपी प्रबंध आदि में भी माहिर है। शारदा विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है जहां के उत्कृष्ट सकांय, विश्व स्तरीय शिक्षा मानक, अनुसंधान से जुड़े पाठ्यक्रम आदि पाए जा सकते है। हमारे लिए यह गर्व की बात है की हम आपके साथ जुड़ रहे है और साथ मिलकर हम रिसर्च के क्षेत्र में बहुत कुछ कर सकते है। जोकि दोनों संस्थान से जुड़े लोगों के लिए लाभदायक साबित होगा साथ ही देश के विकास में भी योगदान का कारण बन सकता है।

शारदा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा ने कहा कि शारदा अपने छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार का मंच उन्हे देता है ताकी वह सैद्धांतिक ज्ञान के साथ साथ व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त कर सकेगे। आज के समय में व्यावहारिक ज्ञान ही सबसे अहम है साथ ही उद्योग की मांग है। दोनों संस्थान के सामान्य विषय जैसे अकादमिक, पेटेंट इंजीनियरिंग आदि पर काम कर सकते है।

इस मौके पर शारदा विश्वविद्यालय के रिसर्च विभाग के डीन डॉ भुवनेश कुमार, शारदा विश्वविद्यालय के आईपीआर सेल के हेड प्रो अविनाश कुमार, टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन फोरकास्टिंग एंड असेंसमेंट काउंसिल से डॉ यशवंत डी पंवार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

यह भी देखे:-

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 74वाँ संविधान दिवस समारोह सम्पन्न
संविधान के दिए अधिकार हमारी ढाल, शारदा स्कूल ऑफ लॉ शारदा विश्वविद्यालय में संविधान दिवस
जी. एन. आई. ओ. टी. कॉलेज में नेशनल स्टार्टअप डे का आयोजन
जलवायु परिवर्तन एवं शहरी रेसीलीएनसी पर कार्यशाला
राम-ईश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की रजत जयंती समारोह: 25 साल का गौरवशाली सफर पूरा
ग्लोबल वार्मिंग : पीढियां भुगतने वाली है इंसानों के कुकर्मो की सज़ा, पढ़ें- जलवायु परिवर्तन पर UN की ...
ठण्ड में छूटा बीटेक के छात्रों का पसीना
आईईसी कॉलेज में बहुआयामी शोध लैब का उदघाटन
10 वीं व12 वीं की परीक्षा में सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर...
आईटीएस कॉलेज में होगा राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन
वनस्थली पब्लिक स्कूल में बड़े स्तर पर ओपन कराटे चैंपियनशिप आयोजित
जीवन को सुगम बनाने के लिए तकनीकी चलाना सीखना होगा: न्यायाधीश सर्वोच्च
गलगोटियाज विश्वविद्यालय में ओलंपियन संजीव सिंह ने छात्रों को दिया तीरंदाज़ी का प्रशिक्षण, ओलंपिक 202...
शारदा विश्विद्यालय में बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन, चांसलर पी.के . गुप्ता ने चयनित खिलाडिय...
प्राथमिक विद्यालय चचूरा में शिक्षक संकुल मासिक बैठक का हुआ आयोजन
शारदा विश्विद्यालय : स्वामी मुकुदानंदा ने बताया खुशी, सफलता और पूर्ति के सात मन्त्र