शारदा एंव टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन फोरकास्टिंग एंड असेंसमेंट काउंसिल के मध्य हुआ एमओयू साइन
आज का दिन शारदा विश्वविद्यालय के लिए खास रहा जब शारदा एंव टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन फोरकास्टिंग एंड असेंसमेंट काउंसिल के मध्य एमओयू साइन हुआ। इस एमओयू के तहत दोनों संस्थान साथ मिल कर प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशालाएं और पाठ्यक्रम आदि का आयोजन करेगे। इस एमओयू पर साइन टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन फोरकास्टिंग एंड असेंसमेंट काउंसिल के कार्यकारी निर्देशक डॉ प्रदीप श्रीवास्तव एंव शारदा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा द्वारा किया गया।
टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन फोरकास्टिंग एंड असेंसमेंट काउंसिल के कार्यकारी निर्देशक डॉ प्रदीप श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन फोरकास्टिंग एंड असेंसमेंट काउंसिल को देश का थिंक टैंक कहा जा सकता है जो प्रौद्योगिकी सूचना सेवाओं में विशेषज्ञ है, इसके अलावा आईपी प्रबंध आदि में भी माहिर है। शारदा विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है जहां के उत्कृष्ट सकांय, विश्व स्तरीय शिक्षा मानक, अनुसंधान से जुड़े पाठ्यक्रम आदि पाए जा सकते है। हमारे लिए यह गर्व की बात है की हम आपके साथ जुड़ रहे है और साथ मिलकर हम रिसर्च के क्षेत्र में बहुत कुछ कर सकते है। जोकि दोनों संस्थान से जुड़े लोगों के लिए लाभदायक साबित होगा साथ ही देश के विकास में भी योगदान का कारण बन सकता है।
शारदा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा ने कहा कि शारदा अपने छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार का मंच उन्हे देता है ताकी वह सैद्धांतिक ज्ञान के साथ साथ व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त कर सकेगे। आज के समय में व्यावहारिक ज्ञान ही सबसे अहम है साथ ही उद्योग की मांग है। दोनों संस्थान के सामान्य विषय जैसे अकादमिक, पेटेंट इंजीनियरिंग आदि पर काम कर सकते है।
इस मौके पर शारदा विश्वविद्यालय के रिसर्च विभाग के डीन डॉ भुवनेश कुमार, शारदा विश्वविद्यालय के आईपीआर सेल के हेड प्रो अविनाश कुमार, टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन फोरकास्टिंग एंड असेंसमेंट काउंसिल से डॉ यशवंत डी पंवार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।