ड्राइवर की एक नींद की झपकी से हुआ एक ऐसा हादसा
ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के चूहड़पुर गांव के निकट लोहे की चादर लेकर जा रहे ट्राले में पीछे से ट्रक टकरा गया। हादसे में हेल्पर की मौत हो गई और चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने क्लीनर का शव पोस्टमॉर्टम को भेजकर जांच शुरू की है।
कासना कोतवाली पुलिस के मुताबिक, बुधवार तड़के यमुना एक्सप्रेसवे के चूहड़पुर अंडरपास से एक ट्राला लोहे की चादर लेकर गुजर रहा था। उसके पीछे एक ट्रक भी आ रहा था। बताया गया है कि सुबह लगभग पांच बजे ट्रक ने पीछे से ट्राले से टकरा गया। हादसे में ट्रक में सवार हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया और ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से चला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की लेकिन चालक के नहीं मिल पाने के कारण हेल्पर की पहचान नहीं हुई। कासना कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि हेल्पर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। अंदेशा है कि चालक को नींद की झपकी लगने के कारण हादसा हुआ।