आईईसी कालेज में फेयरवल पार्टी “रोलिन मैमोरिज” का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिये फेयरवल पार्टी – 2023 “रोलिन मैमोरिज” का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार ने अंतिम वर्ष के छात्रों का संबोधित करते हुए कहा कि पढाई पूरी करने के उपरांत जीवन की असली जंग शुरु होती है। जीवन में एक सफल व्यक्ति बनने के लिये सदा ईमांदारी तथा सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिये तथा हर दिन कुछ नया सीखकर देश और समाज के विकास के कार्यों में सभी छात्रों को सहयोग करना चाहिये । संस्थान के प्रशासनिक निदेशक डा. भानु प्रताप सिंह सागर ने छात्रों से सदा सही मार्ग को चुनने का आहवान किया।
संस्थान के सभी संकायों के अंतिम वर्ष के छात्रों को जूनियर छात्रों ने विदाई दी। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा गायन, नृत्य, शायरी कामेडी तथा फैशन शो की शानदार प्रस्तुतिया दी गई ।मशहूर पंजाबी गायक निश्चय सिंह ने छात्रों को एक के बाद एक पंजाबी गीत सुनाकर थिरकने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम का संचालन एंकर रितु गोपाल ने किया ।
छात्रो की प्रस्तुतियों के आधार पर निर्णायक मंडल ने छात्रो को विभिन्न टाईटल दिये । संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील कुमार, प्रोफेसर भानु सागर, सीएफओ अभिजित कुमार, प्रोफेसर शक्ति प्रकाश , प्रोफसर मनोज प्रभाकर, प्रोफेसर नेम पाल सिंह आदि ने इंजीनियरिंग के मिस्टर फेयरवेल अभिनव गोयल तथा मिस फेयरवेल मान्या सक्सेना, फार्मेसी मिस फेयरवेल काजल कनौजिया तथा फार्मेसी मिस्टर फेयरवेल नीरज कुमार को मैनेजमैंट के मिस्टर फेयरवेल कुमार आर्यन तथा मिस फेयरवेल प्राजंल चौधरी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रोफेसर शरद माहेश्वरी ने सभी छात्रों तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान की शिक्षिका प्रोफेसर जया भाटी, प्रो. रचना श्रीवास्तव ,प्रो. शिवा गुप्ता ,प्रो. अमित यादव तथा श्री लोकेश कुमार का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर भारी संख्या में छात्र तथा शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहे ।
संस्थान के सभी संकायों के अंतिम वर्ष के छात्रों को जूनियर छात्रों ने विदाई दी। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा गायन, नृत्य, शायरी कामेडी तथा फैशन शो की शानदार प्रस्तुतिया दी गई ।मशहूर पंजाबी गायक निश्चय सिंह ने छात्रों को एक के बाद एक पंजाबी गीत सुनाकर थिरकने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम का संचालन एंकर रितु गोपाल ने किया ।
छात्रो की प्रस्तुतियों के आधार पर निर्णायक मंडल ने छात्रो को विभिन्न टाईटल दिये । संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील कुमार, प्रोफेसर भानु सागर, सीएफओ अभिजित कुमार, प्रोफेसर शक्ति प्रकाश , प्रोफसर मनोज प्रभाकर, प्रोफेसर नेम पाल सिंह आदि ने इंजीनियरिंग के मिस्टर फेयरवेल अभिनव गोयल तथा मिस फेयरवेल मान्या सक्सेना, फार्मेसी मिस फेयरवेल काजल कनौजिया तथा फार्मेसी मिस्टर फेयरवेल नीरज कुमार को मैनेजमैंट के मिस्टर फेयरवेल कुमार आर्यन तथा मिस फेयरवेल प्राजंल चौधरी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रोफेसर शरद माहेश्वरी ने सभी छात्रों तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान की शिक्षिका प्रोफेसर जया भाटी, प्रो. रचना श्रीवास्तव ,प्रो. शिवा गुप्ता ,प्रो. अमित यादव तथा श्री लोकेश कुमार का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर भारी संख्या में छात्र तथा शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहे ।
यह भी देखे:-
जीएल बजाज में फेयरवेल पार्टी, इधांत गर्ग बने मिस्टर फेयरवेल तो श्वेता गौतम को मिस फेयरवेल का ख़िताब
Innovative Institute of law में नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता समारोह आयोजित
रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, लेखपाल निलंबित, विभागीय जांच शुरू
जीएल बजाज कॉलेज में राष्ट्रीय स्टार्टअप शिखर सम्मेलन- 2024 का आयोजन
गलगोटियाज विश्वविद्यालय में मनाये गये कला महोत्सव में दिखे भारत की महान संस्कृति के विविध रंग
बीटेक और एमटेक छात्रों को निःशुल्क कोर्स करायेगा एकेटीयू
राहत: 2 से 18 साल के बच्चों के लिए कोवाक्सिन को मंजूरी, कोरोना के खिलाफ और तेज होगी जंग
समसारा विद्यालय के दसवीं के विद्यार्थियों ने टर्म वन की बोर्ड परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
महाराजा अग्रसेन सरस्वती इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
मंगलमय संस्थान में "नेतृत्व और समावेश" पर अंतरराष्ट्रीय विकास समिट का आयोजन
KIDS CARNIVAL AT RYAN GREATER NOIDA
यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, अधिकारियों ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण
गलगोटिया कॉलेज : "पुनर्चक्रण के महत्व" पर वेबिनार का आयोजन
गलगोटिया यूनिवर्सिटी ने टी सीरीज के सहयोग से शुरू किया सिंगिंग, एक्टिंग, मॉडलिंग, फिल्म मेकिंग कोर्स
जी. डी. गोयंका में हुआ छात्रों का आन लाइन पदालंकरण समारोह
गलगोटिया विश्वविद्यालय में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए राष्ट्रीय मेगा शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक...