ग्रेटर नोएडा : विशेष सचिव बृजेश नारायण सिंह ने चश्मा मुक्ति प्रयास शिविर का किया शुभारम्भ
ग्रेटर नोएडा। योग विज्ञान सांस्कृतिक समिति ने निःशुल्क 10 दिवसीय योग व ‘एक्यूप्रेशर द्वारा चश्मा मुक्ति प्रयास शिविर का शुभारंभ सेक्टर बीटा-2 के योगा सेंटर में हुआ ।
शिविर में लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। योगाचार्य अमन सिंह शास्त्री के सानिध्य में योगा व एक्यूप्रेशर करके स्वास्थ्य लाभ अर्जित किया।
शिविर का शुभारंभ विशेष सचिव उत्तर प्रदेश सरकार व पूर्व जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने दीप प्रजवल्लित करके किया | उन्होंने आयोजक समिति का धन्यवाद करते हुए शहरवासियों से निवेदन किया कि योगा से न केवल आप आंखों के साथ साथ पूरे शरीर में स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं बल्कि आप आध्यात्मिक शांति भी पा सकतें हैं। शहरवासियों को 10 दिन के योगा शिविर के उपरांत भी इसे अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए ताकि तन व मन दोनों को इसका लाभ मिले |
सांसद सुरेंद्र नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को विश्वस्तर पर ले जाकर योग क्रांति को पूरे विश्व मे फैला दिया है, उन्हीं के प्रयासों के कारण आज आमजन रोगों से मुक्ति पा रहा है, ओर अब इस पर हो रहे अनुसंधानो से चस्मामुक्ति जैसे लाभ ले रहे हैं।