यमुना एक्सप्रेसवे : डिवाइडर से टकराई कार, महिला की मौत
ग्रेटर नोएडा : नाॅलेज पार्क थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे के जीरों प्वाइंट पर आगरा से दिल्ली जा रहे एटा निवासी दंपति की कार का टायर पंक्चर होने से अनियंत्रित हो गई। कार डिवाइडर से टकराकर उसका दरवाजा खुल गया और महिला कार से निकलकर गिर पड़ी और महिला का सिर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में महिला को गंभीर चोट आई, जबकि उसका पति व बेटी मामूली रूप से चोटिल हुए। महिला को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
नॉलेज पार्क थाना पुलिसने बताया कि मूलरूप से एटा निवासी गौरव दिल्ली में काम करते हैं। मंगलवार रात गौरव पत्नी दुर्गेश (35) व 4 साल की बेटी के साथ वॉगन आर कार से आगरा से दिल्ली जा रहे थे। यमुना एक्सप्रेसवे पर सीधा जाने के बजाय वह गलती से परी चैक वाले रोड पर चल दिए। यहां पर यूटर्न करने के दौरान अचानक उनकी कार का टायर पंक्चर हो गया और कार डिवाइडर से जा टकराई। बताया गया है कि इसी दौरान कार का एक गेट खुल गया और दुर्गेश कार से बाहर आकर गिर पड़ी। उसका सिर डिवाइडर या सड़क से टकराया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
नाॅलेज पार्क थाने तैनात जांच अधिकारी कमल त्रिवेदी ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि गौरव व उसकी बेटी को हादसे में मामूली चोट आई थी।