करंट से लाइनमैन की मौत:बिजली की लाइन ठीक करते समय चपेट में आया, विभाग पर लापरवाही का आरोप
ग्रेटर नोएडा में बिजली की लाइन ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा लाइनमैन बिजली की चपेट में आकर झुलस गया और वह नीचे गिर गया। घायल अवस्था में उसको आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। आज अस्पताल में इलाज के दौरान लाइनमैन की मौत हो गई।
दादरी थाना प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत भोगपुर का रहने वाला लाइन मैन विशाल कुमार (22) मंगलवार को चक्रपुर गड़रिया गली के पास ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बिजली की लाइन ठीक कर रहा था। जब वह ट्रांसफॉर्मर पर ऊपर चढ़ा हुआ था तभी अचानक बिजली आ गई और उसको करंट लग गया।
करंट लग जाने के कारण विशाल नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में चोट लग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में उसको तत्काल यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से उसको ट्रांसफर होकर प्रकाश हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रात्रि में विशाल की मौत हो गई। पुलिस ने सूचना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके शव को अंतिम संस्कार के परिवारजनों को सुपुर्द कर गया। लेकिन गुस्साए परिजनों ने अभी तक उसका दाह संस्कार नहीं किया है।
विभाग पर लापरवाही का आरोप
उन लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से ही विशाल की मौत हुई है। विशाल के गांव में ही उसके शव को रखा हुआ है सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा परिजनों को समझाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अगर इस मामले में परिजनों की तरफ से जो भी तहरीर प्राप्त होगी उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।