साथी छात्रा को गोली मारकर छात्र ने खुद को गोली से उड़ाया
ग्रेटर नोएडा में बड़ी वारदात
ग्रेटर नोएडा : शिव नादर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र ने साथी छात्रा की गोली मारकर की हत्या। छात्रा की हत्या करने के बाद छात्र ने खुद को भी गोली मारकर उतारा मौत के घाट।
छात्रा को सीने पर दो गोली मारी गई और छात्र ने खुद को कनपटी पर गोली मारी।
कानपुर की रहने वाली थी छात्रा और अमरोहा का रहने वाला था छात्र। दादरी थाना क्षेत्र की खबर। भारी मात्रा मर मौके पर पुलिस फोर्स तैनात।
*आज दिनांक 18.05.23 को थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत शिव नादर यूनिवर्सिटी में बीए सोशलॉजी थर्ड ईयर मैं एक साथ पढ़ने वाले अनुज पुत्र लोकेश सिंह निवासी ग्राम सोनगढ़ माफी थाना मंडी धनौरा धनोरा जनपद अमरोहा और साथ ही पढ़ने वाली छात्रा दोनों ने डाइनिंग हॉल के सामने कुछ समय बात की और गले मिले इसके बाद लड़के अनुज ने पिस्टल से लड़की को गोली मार दी, जिसे घायल अवस्था में यथार्थ अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद अनुज ने बॉयज हॉस्टल के रूम नंबर 328 में जाकर खुद को गोली मार ली। जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई। दोनों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है।अनुज और मृतक छात्रा पूर्व से एक दूसरे के अच्छे मित्र थे जिनका कुछ समय से विवाद चल रहा था। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया है, घटना स्थल को येलो टेप से सुरक्षित किया गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।*
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस।*