ईशान इंस्टीट्यूट द्वारा ‘पॉजिटिव ऐटिटूड फॉर ए सक्सेसफुल करियर’ पर वर्कशॉप का आयोजन
आज ईशान ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, ग्रेटर नॉएडा द्वारा पॉजिटिव ऐटिटूड फॉर ए सक्सेसफुल करियर’ टॉपिक पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया | इस अवसर पर डॉक्टर दीप्ति पाटिल – डिप्टी सीईओ – एस.ऍम.ई. चैम्बर ऑफ़ इंडिया एवं महाराष्ट्र इंडस्ट्री डेवलपमेंट एसोसिएशन, कंसलटेंट बी बायो एक्सपोर्ट्स & ऑर्गॅनिक्स मुख्या वक्ता थीं |
इस वर्कशॉप का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन डॉ डी के गर्ग , सीईओ सीए तुषार आर्य, प्राचार्य एवं डीन ने किया | मुख्य वक्ता ने सभी छात्र- छात्राओं को समझाया कि जीवन और करियर में सफल होना है तो हमेशा पॉजिटिव सोचना और रहना है | डॉ दीप्ति पाटिल जो एक डॉक्टर, कौंसलर और एंटरप्रेन्योर है, भारत वर्ष के अनेकों इंडस्ट्री और आर्गेनाईजेशन में सक्सेस रहने के लिए प्रोफेशनल्स , स्टूडेंट्स , लोगों को मोटीवेट किया है | उन्होंने जीवन और करियर में सफल होने के लिए अनेकों मंत्र दिए –
- विपरीत समय में भी स्माइल करते रहना चाहिए ,
- आपको अपने दिमाग से सोंच – विचार कर ही निर्णय लेना चाहिए,
- सभी की सुनना, सोचना और टोल – मोल कर बोलना चाहिए,|
- कोई भी कुछ कह दे , उसके पीछे नहीं भागना चाहिए और सोंच कर ही निर्णय लेना चाहिए,
- हमेशा प्रसन्न – चित और दूसरों के प्रति भी पॉजिटिव कार्य कार्य चाहिए और दूसरों से आगे जाने के लिए दूसरों को क्षति नहीं करना चाहिए |
- उचित समय पर उचित कार्य , गेस्चर और बॉडी लैंग्वेज पॉजिटिव और समय की डिमांड के अनुसार ड्रेसिंग सेंस डेवेलोप करना है |
उन्होंने छात्रों को अनेकों एग्जामपुल और वर्कशॉप प्रैक्टिस करा कर सक्सेस रहने का टिप्स दिया |
इस अवसर पर संस्थान के द्वारा डॉ. दीप्ति पाटिल जी को अवार्ड ऑफ़ ऑनर और हर्बल प्लांट भेंट कर ऑनर किया गया | संस्थान के प्रोफेसर डॉक्टर राजेंद्र खेडेकर जी ने अपने सामाजिक संस्था ‘गौ सेवा संस्थान’ की तरफ से संस्था के चेयरमैन डॉ डी के गर्ग जी को स्मृति – चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किये , इस अवसर पर संस्थान के सभी फैकल्टी, स्टाफ और छात्र मौजूद थे |