गश्त के दौरान सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पर जानलेवा हमला , 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जेवर में रात्रि गश्त के दौरान एक दरोगा और एक कांस्टेबल से मारपीट कर दोनों को घायल करने और उनकी वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित दरोगा की शिकायत पर 12 नामजद समेत 15 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
गश्त के दौरान किया जानलेवा हमला
जेवर कोतवाली में तैनात दरोगा संजीव कुमार ने शिकायत किया। कहा कि 26 अप्रैल की रात वह कॉन्स्टेबल सुशील के साथ क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्त कर रहे थे। उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर गांव के नजदीक भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने आरोपी को पीछा करते हो धर दबोचा। जिसकी पहचान मुस्तकीम निवासी मेहंदीपुर गांव के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को रात के वक्त संदिग्ध अवस्था में घूमने का कारण पूछा, तो आरोपी पुलिस से विवाद करने लगा। कुछ देर बाद आरोपी के परिवार और गांव के करीब 15 लोग वहां आ गए। जिन्होंने दरोगा व कांस्टेबल पर मिलकर लाठी-डंडों और घूंसों से हमला कर दिया था। इस दौरान दोनों की वर्दी फट गई। साथ ही दोनों को चोट भी आई। इस दौरान आरोपी को भी छुड़ाकर ले गई। पिछले कई दिनों से अस्पताल में चल रहा था।
दरोगा की शिकायत पर हुआ केस दर्ज
स्वास्थ्य में सुधार होने पर बुधवार को करीब 21 दिन बाद मुस्तकीम, अजरुदीन, आबिद, कादिर, फईमुद्दीन, जाबिर, इरफ़ान, आसिफ, आमिर और समरदीन समेत 15 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
जेवर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि दरोगा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गश्त के दौरान दरोगा व सिपाही पर हमला किया गया है। फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम जुटी हुई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।