दर्दनाक: लिफ्ट में फंस कर युवक की मौत
BREAKING News: ग्रेटर नोएडा। लिफ्ट में फंसने से 18 साल के युवक की मौत,पीके पॉलीमर कंपनी के अंदर लिफ्ट मे था युवक। इकोटेक 2 मे स्तिथ है पीके पॉलीमर कंपनी। थाना सूरजपुर इलाके का मामला। मृतक युवक मूल रूप से बदायूं का रहने वाला था । प्रशांत बाबू (18 वर्ष)नाम के युवक की हुई मौत।
नोएडा पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति
*दिनांक 14.05.2023 को थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत समय 19ः40 बजे उद्योग विहार इकोटेक-2 एलजी कम्पनी के पास पीके पॉलीमर कम्पनी में लगी लिफ्ट में एक वर्कर प्रशांत बाबू पुत्र बिजेन्द्र कुमार निवासी ग्राम मोसमपुर थाना इस्लामनगर जनपद बंदायू उम्र 18 वर्ष दुर्घटनावश लिफ्ट में फंस जाने के कारण आयी चोटो से मृत्यु हो गयी। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही गयी है। परिजनों द्वारा अभी तक किसी के विरूद्ध कोई लिखित तहरीर नही दी है। तहरीर प्राप्त होने के उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।*
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस।*
