बेइज्जती सहन नहीं होने पर दोस्त का मर्डर , नोएडा में चारपाई की पाटी सिर पर मारी

नोएडा थाना फेज-2 क्षेत्र में बेइज्जती सहन न होने पर एक युवक ने अपने दोस्त की चारपाई की पाटी मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना रविवार देर रात की है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, शिवम और रोहित उर्फ बल्लू दोनों की उम्र करीब 21 साल है। दोनों भंगेल में अलग-अलग रहकर मजदूरी का काम करते थे। ये दोनों आपस में रिश्तेदार और दोस्त थे। डीसीपी राम बदन ने बताया कि काफी दिन पहले दोनों एक साथ किराए पर रहते थे। इस दौरान शिवम की शादी हो गई और वो बल्लू से अलग रहने लगा। शादी से पहले शिवम का कुछ पैसा चोरी हो गया था।

दोस्तों से पैसा चोरी होने की करता था बात
शिवम को शक था कि ये पैसा बल्लू ने ही चुराया है। शिवम ये बात बल्लू के दोस्तों और अन्य लोगों से करता रहता था। बल्लू ने कई बार उसे रोका कि वो उसके दोस्तों में उसकी बेइज्जती न करे। उसके मना करने के बाद भी शिवम बल्लू के बारे में उसके दोस्तों को बोलता रहता था।

देर रात इसी बात को लेकर हुआ झगड़ा
रविवार को दोनों एक साथ रात में बल्लू के घर (मकान मालिक सचिन अवाना के घर) बैठे थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच देर रात झगड़ा हो गया। जिसमें बल्लू ने शिवम के सिर में पास में रखी चारपाई की पाटी मार दी। जिससे शिवम की मौत हो गई। शोर मचने पर पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची। घटना के बाद मृतक के भाई राम कुमार ने शिकायत दी।

पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी बल्लू उर्फ रोहित को गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ के बाद उसने हत्या करने की बात मान ली। पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी देखे:-

लापता सुरक्षा गार्ड जहरखुरानी गिरोह का हुआ शिकार
एनकाउंटर के डर से थाने पहुंचकर किडनैपर ने खुद कर दिया सरेंडर
अवैध रूप से शराब बेचने वाला गिरफ्तार
अवैध रूप से ढाबे पर परोसी जा रही थी शराब, दो गिरफ्तार
मोटरसाईकिल लूट कर भाग रहे बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल
भाजपा नेता के हत्यारोपी पर लगा रासुका, इन 50 भू माफियाओं पर भी लगेगा रासुका
मुखबिरी के शक में दोस्तों ने  की युवक की निर्मम हत्या, फिर जला डाला
लाखों रूपये से भरे एटीएम मशीन उखाड़ ले गए बदमाश
ग्रेटर नोएडा : महिला से पॉश सोसाइटी में गैंग रेप
घरों में चोरी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
हत्या का प्रयास व लूट के मामले में फरार बदमाश पुलिस एनकाउंटर में....
लोकसभा चुनाव को लेकर नोएडा पुलिस का चेकिंग अभियान शुरू
चालक को अगवा कर व्यवसायी की लूटी कार
एयर इंडिया के क्रू मेंबर की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार, कपिल मान और प्रवेश मान में चल रहे खूनी ...
सूटेड बूटेड होकर पत्नी को साथ लेकर, चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले, अंतरराज्यीय चोरों के गैंग के ...
इंजीनियर की मोटरसाइकिल चोरी