आईएससी बोर्ड 12 वीं के टॉपर अभिनव झा बनना चाहते हैं अधिवक्ता
ग्रेटर नोएडा। आईएससी बोर्ड बारहवीं में ग्रेटर नोएडा में अभिनव झा, मानविकी से 97 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है। अभिनव एक अच्छा अधिवक्ता बनना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि अंच्छे अंक हासिल करने में स्कूल के अध्यापकों का बहुत ही सराहनीय सहयोग रहा है। कभी कोई कोचिंग करने की जरुरत नहीं पड़ी । स्कूल के अलावा घर पर दो-तीन घंटे पढ़ाई करता था। अभिनव ने बताया कि मैं क्लैट का तैयारी कर रहा हूं, ताकि अच्छे संस्थान में विधि की पढ़ाई करने का मौका मिल सके। अभिवन व उनकी एक बहन जुड़वा है, उसने भी बारहवीं साइंस स्ट्रीम से 90.7 प्रतिशत अंक के साथ पास किया है। अभिनव के पिता का कुछ वर्ष पहले देहावसान हो गया, जिसकी जिम्मेदारी उनकी मां अर्चना झा निभा रही हैं । दोनों बच्चे कठिन परिश्रम से देश व समाज की सेवा करना चाहते हैं |