सिटी हार्ट में हुआ बाल दिवस के उपलक्ष में बाल मेले का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : दादरी कटहरा रोड स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी में बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ नवीन भाटी, कपिल शर्मा, अजय त्यागी, स्कूल की प्रधानचार्य श्रीमती रुचि भाटी, डायरेक्टर संदीप भाटी जी ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चो द्वारा मेले का आयोजन रहा। बच्चो ने अपने अपने हाउस के अध्यापको के साथ मिलकर अपने अपने स्टाल लगाए।
हाउस ने स्टेशनरी, फ्रूट चाट। व्यास हाउस ने प्लांट्स फ्लावर्स, होम मेड गझक। पतंजलि हाउस ने टी, समोसे, स्नैक्स। द्रोण हाउस ने हौली बुक्स, भेलपुरी आदि का स्टोल लगाया। सभी स्टाल आकर्षण का केंद्र रहे। स्कूल की अध्यापक शीतल वर्मा जी ने बाल दिवस के बारे में बताया कि चाचा नेहरू के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी जी ने बताया कि बच्चे ईश्वर का नायाब और अनमोल तोफा है। बच्चे मन के सच्चे और ईश्वर का रूप होते है। बच्चो के कारण ही घर हो या स्कूल सभी जगह इनकी ही माया है, ये बाल जीवन बार बार नही मिलता। इसे खुल कर जिये और खूब मेहनत करे खूब पढ़े अपना, अपने माँ बाप का, अपने स्कूल का नाम रोशन करे। कार्यक्रम में बच्चो ने अपने संगीतमय गान से बच्चो के महत्व का वर्णन किया। सभी अभिभावकगनो, अध्यापकगनो, बच्चो ने सभी ने मिलकर चाचा नेहरू का जन्मदिवस मनाया।
कार्यक्रम में लविश भाटी, सुभ्रा पांडेय, नीतू शर्मा, अनामिका, ज्योति भाटी, प्रीति चौधरी, छवि, पूजा शर्मा, नवीन, वीना, विजय रावत, सशी, अरविंद, अखिल, सोभा, सोनिका, प्रीति साह, अभिभावक लोग मौजूद रहे।