10 वीं व12 वीं की परीक्षा में सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम किया रोशन

सी०बी०एस० ई० की कक्षा 10 व 12वीं की परीक्षा में सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए परचम लहराया। इस परीक्षा में कक्षा 12 की 104 छात्राओं व कक्षा 10  की 81 छात्राओं ने भाग लिया । सभी छात्राओं ने अच्छे अंक  प्राप्त कर अपने अभिभावकों व विद्यालय को गौरवान्वित किया। कक्षा 12 की कला वर्ग की तनीषा भाटी ने 95.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त  किया ।  द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सुरभि भाटी ने कला वर्ग में 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आरजू ने वाणिज्य वर्ग में 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली चंचल शर्मा ने 87.4  प्रतिशत अंक प्राप्त किए । विज्ञान वर्ग में अनामिका व प्राची शर्मा ने  86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचम स्थान प्राप्त किया ।कक्षा 12 की आशी ने फाइन आर्ट्स में व तनीषा भाटी ने भूगोल में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए ।

कक्षा 10 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं के नाम हैं-  अनु मिश्रा 96. 6 प्रथम , वंदना 93.4 द्वितीय स्थान , माधवी 92% तृतीय स्थान , चारू 88.4 चतुर्थ स्थान ,  मानसी 87.4 पंचम स्थान। कक्षा 10 में प्रथम स्थान करने वाली अनु मिश्रा कक्षा एक से ही विद्यालय की छात्रा रही है वह खेलकूद, एनसीसी व अन्य सह सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती आई है ।अनु ने गणित में 100/100  तथा सामाजिक विज्ञान में 99/100  अंक प्राप्त किए ।

कक्षा 12 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तनीषा भाटी व प्राची शर्मा भी विद्यालय की कक्षा एक से ही छात्रा रहीं हैं अनुशासन, समयबद्धता व शिक्षिकाओं के निर्देशों के अनुसार अध्ययन करती आई हैं ।

प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रभारी उपप्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति फोगाट ने छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें निरंतर परिश्रम करते हुए आगे बढ़ने को प्रेरित किया।

 

यह भी देखे:-

एकेटीयू में ट्रेनिंग व इंटर्नशिप के लिए 51 छात्र चयनित
आईआईएलएम में बॉयोजेनिसिस-6 पर दो दिवसीय राष्ट्रिय संगोष्ठी का आयोजन
वनस्थली पब्लिक स्कूल ने एक अलग अंदाज में मनाया विश्व विज्ञान  दिवस 
शारदा विश्वविद्यालय ने आज राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया
इन होनहार बच्चों ने महज 3 मिनट में हल कर दिए 80 प्रश्न, मिली शाबासी, हुए सम्मानित
जेपी इंटरनेशनल स्कूल,ग्रेटर नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस का आयोजन
फिल्म "पीएम नरेंद्र मोदी" का प्रमोशन करने शारदा यूनिवर्सिटी पहुंचे अभिनेता विवेक ओबेरॉय
Covid mahamari के दौरान रिटायर कर्मचारियों को मिलेगा खास फायदा, आ गया ऑर्डर
आईआईएमटी के दो कॉलेज में फैक्ल्टी डेवलपमेंट का आयोजन
जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च संस्थान ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
देखें VIDEO, जी.एल. बजाज इनोवेशन मैराथन : छात्रों को इन्टरप्रिन्योरशिप के प्रति किया गया जागरुकता
शारदा विश्वविद्यालय में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती, रन फॉर यूनिटी का आयोजन
बारहवीं बोर्ड परीक्षा में डीपीएस, ग्रेटर नोएडा के विद्यार्थियों का ऐतिहासिक प्रदर्शन
शारदा विश्वविद्यालय में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए संगोष्ठी और रैली निकाली
‘‘डेटा विजुएलाजेशन विद बिग डेटा एनलिटिक्स’’ विषय पर मैनेजमेण्ट डेवलपमेण्ट प्रोग्राम का आयोजन
केन्दीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने सीबीएसई 12 वीं की टॉपर रक्षा गोपाल को सम्मानित किया