10 वीं व12 वीं की परीक्षा में सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम किया रोशन
सी०बी०एस० ई० की कक्षा 10 व 12वीं की परीक्षा में सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए परचम लहराया। इस परीक्षा में कक्षा 12 की 104 छात्राओं व कक्षा 10 की 81 छात्राओं ने भाग लिया । सभी छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर अपने अभिभावकों व विद्यालय को गौरवान्वित किया। कक्षा 12 की कला वर्ग की तनीषा भाटी ने 95.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सुरभि भाटी ने कला वर्ग में 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आरजू ने वाणिज्य वर्ग में 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली चंचल शर्मा ने 87.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए । विज्ञान वर्ग में अनामिका व प्राची शर्मा ने 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचम स्थान प्राप्त किया ।कक्षा 12 की आशी ने फाइन आर्ट्स में व तनीषा भाटी ने भूगोल में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए ।
कक्षा 10 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं के नाम हैं- अनु मिश्रा 96. 6 प्रथम , वंदना 93.4 द्वितीय स्थान , माधवी 92% तृतीय स्थान , चारू 88.4 चतुर्थ स्थान , मानसी 87.4 पंचम स्थान। कक्षा 10 में प्रथम स्थान करने वाली अनु मिश्रा कक्षा एक से ही विद्यालय की छात्रा रही है वह खेलकूद, एनसीसी व अन्य सह सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती आई है ।अनु ने गणित में 100/100 तथा सामाजिक विज्ञान में 99/100 अंक प्राप्त किए ।
कक्षा 12 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तनीषा भाटी व प्राची शर्मा भी विद्यालय की कक्षा एक से ही छात्रा रहीं हैं अनुशासन, समयबद्धता व शिक्षिकाओं के निर्देशों के अनुसार अध्ययन करती आई हैं ।
प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रभारी उपप्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति फोगाट ने छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें निरंतर परिश्रम करते हुए आगे बढ़ने को प्रेरित किया।