नोएडा : सीबीएसई के 12वीं बोर्ड में समरविल स्कूल की स्मित कौर और 10वीं में एमिटी के रचित जैन अव्वल रहे
सीबीएसई के 12वीं बोर्ड में स्मित कौर 99% अंक हासिल बाजी मारी और 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में रचित जैन 99.8 प्रतिशत अंको के साथ अव्वल रहे
सीबीएसई के 12वीं और 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं नोएडा के कुल 219 स्कूलों के 18476 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी थी इसमें से 10815 और 7661 लड़कियां हैं इनमें से 16134 स्टूडेंट पास हुए हैं. नोएडा जोन का परिणाम 80.36 प्रतिशत. वहीं 10वीं में कुल 24,224 छात्रों ने परीक्षा दी. इसमें 14,138 बालक और 10,086 बालिका शामिल हुए. अधिकांश स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा है और रिजल्ट के आते ही बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई.
नोएडा की समरविल स्कूल की 12वीं की छात्रा स्मित कौर ने हिस्ट्री, ज्योग्राफी, पॉलीटिकल साइंस में शत प्रतिशत अंक हासिल बाजी मारी. उन्होंने साइकोलॉजी में 98% और इंग्लिश में 99% अंक प्राप्त किए हैं. अपनी इस कामयाबी का श्रेय वे अपने टीचरों और परिवार वालों को देती हैं जिनकी मदद से उन्हें यह कामयाबी हासिल हुई.
नोएडा के कैंब्रिज स्कूल के छात्र अर्जुन सामी ने 500 अंकों में से 496 अंक प्राप्त कर कर 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं और दूसरे स्थान पर हैं. अर्जुन सामी को अंग्रेजी में 99 फिजिक्स में 99 केमिस्ट्री में 98 और मैथ्स और इनफॉर्मेटिक प्रैक्टिस में शत प्रतिशत मिले हैं। जबकि विश्व भारती स्कूल की टॉपर शिरीन बिंदु को 99% अंक मिले हैं. शिरीन को 4 सब्जेक्ट में शत प्रतिशत और एक सब्जेक्ट में 95% अंक मिले हैं। शिरीन आईएएस की तैयारियों में लगी हैं उनका कहना है कि ज्ञान जरूरी है पढ़ाई से ज्यादा और बिना प्रेशर के पढ़ाई करना चाहिए।
दसवीं कक्षा के टॉपर रचित जैन एमिटी स्कूल के छात्र हैं रचित ने 500 अंकों में से 499 अंक हासिल कर 99.8 प्रतिशत के साथ टॉप किया है उनका कहना है 2 घंटे की फोकस स्टडी जरूरी है और वह बिना किसी दबाव पर पढ़ाई करते हैं और खेलते भी हैं जिससे माइंड रिलैक्स रहता है ।