जेपी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने विद्यालय को को किया गौरांवित
इस साल भी 10वीं बोर्ड के नतीजे ने जेपी इंटरनेशनल विद्यालय को गौरवान्वित किया
सीबीएसई के नतीजे आने के अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रोशन अग्रवाल , विद्यालय प्रेसिडेंट अरुण केडिया एवं उपप्रबंधक अमित सक्सेना एंव प्रधानाचार्या रूबी चंदेल जी एंव सभी अध्यापक अध्यापिकाएं तथा अभिभावक गण उपस्थित थे। और सभी ने बच्चों को बधाई दी।
कक्षा 10 बोर्ड के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं और इस वर्ष भी अधिकतम टॉपर्स के साथ विद्यार्थियों ने हमें गौरवान्वित किया है। जेपी इंटरनेशनल विद्यालय ने बोर्ड परिणाम घोषित होने के ठीक बाद 12 मई, 23 को उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों की सफलता पर सम्मानित किया गया l
विभोर ग्वार 95.2℅ आदित्य चौधरी 94.8 ℅ संस्कार अग्रवाल 94℅ कनिष्क गोस्वामी 93.8℅ ईशा मिश्रा 93.6℅ मुक्ति शर्मा 92.2℅ अंशुमन द्विवेदी 91.6℅ आयुष कुमार गोयल 91.4℅ मुस्कान झा 91.4℅काजल शर्मा 91.2℅।
स्कूल प्रबंधन और स्कूल की प्रिंसिपल रूबी चंदेल ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ पुरस्कार लाने वाले माता पिता और अकादमिक उपलब्धि हासिल करने वालों को बधाई दी। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य और प्रयासों के लिए भी कामना की।