जी डी गोयंका ग्रेटर नोएड़ा के दसवीं कक्षा के छात्रों ने लहराया परचम, बारहवीं में शत प्रतिशत रहा परिणाम 

ग्रेटर नोएडा :  स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल के दसवीं के छात्रों ने फिर से अपने विद्यालय, अध्यापकों व परिवार का नाम रोशन किया।

आज दोपहर जैसे ही सी. बी. एस. ई. द्वारा कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई तथा परिणाम को देखते ही विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। अध्यापकों ने प्रधानाचार्या के साथ अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एक दूसरे को बधाइयाँ दी।

परिणाम को देखते ही कुछ विद्यार्थियों ने अपनी प्रसन्नता प्रकट करते हुए अपने अध्यापकों को फोन किया। मृत्यूंजय सिंहा ने 974 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी ने उनकी मेहनत व लगन की सराहना की।
विद्यालय की प्रधानाचार्य  रेणू सहगल ने छात्रों को अपना आशीर्वचन दिया तथा परीक्षा में सफल हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर से मंगल कामना कर उनका
‘उत्साहवर्धन किया।विद्यालय से कक्षा दसवीं (2022-23) की परीक्षा में कुल 64 छात्र व छात्राएं  सम्मिलित हुए थे जिनका परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा –

> सम्मिलित हुए कुल छात्रों की संख्या = 64.
> कुल छात्रों की संख्या 90% 19> कुल छात्रों की संख्या 80%+ 20

> कुल छात्रों की संख्या 70%+= 14

> कुल छात्रों की संख्या 60%+= 07

> कुल छात्रों की संख्या 50%+ 04

० विद्यालय में प्रथम स्थान = 97.4% मृत्यूंजय सिंहा

० विद्यालय में द्वितीय स्थान = 96.8% ख्याति

० विद्यालय में तृतीय स्थान = 95.8% उज्ज्वल करन

० विद्यालय में चतुर्थ स्थान = 94.6% श्रेष्ठा वशिष्ठा

० विद्यालय में पंचम स्थान = 94.4% अवनी सिंह

० विद्यालय में Twn स्थान = 93.8% गौरी वर्मा

० विद्यालय में सप्तम स्थान = 936% परिनिका कौशिक
© विद्यालय में अष्टम स्थान = 034% आदूया सक्सेना

विद्यालय में नवम स्थान = 93% अश्विन शर्मा
० विद्यालय में नवम स्थान = 93% श्रेयश रायकवार
० विद्यालय में दशम

जी डी गोयंका ग्रेटर नोएड़ा के बारहवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा

(ग्रेनो दि0 12 मई) स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल के बारहवीं के
छात्रों ने अपने विद्यालय, अध्यापकों व परिवार का नाम रोशन किया। आज जैसे ही सी.
बी. एस. ई. द्वारा कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई तथा परिणाम को
देखते ही विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं ने
प्रधानाचार्या के साथ अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एक दूसरे को बधाइयाँ दी।
परिणाम को देखते ही विद्यार्थियों ने अपनी प्रसन्नता प्रकट करते हुए अपने अध्यापकों
को फोन किया। सभी ने उनकी मेहनत व लगन की सराहना की। विद्यालय की
प्रधानाचार्या डॉ0 रेणू सहगल ने छात्रों को अपना आशीर्वचन दिया तथा परीक्षा में सफल
हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर से मंगल कामना कर उनका उत्साहवर्धन
किया।

विद्यालय से कक्षा बारहवीं (2022-23) की परीक्षा में कुल 53 छात्र व छात्राएँ सम्मिलित हुए थे
जिनका परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा –

> सम्मिलित हुए कुल छात्रों की संख्या न 53.

> कुल छात्रों की संख्या 90%= 10

> कुल छात्रों की संख्या 80%= 11

> कुल छात्रों की संख्या 709 14

> प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रों की कुल संख्या > 18

० विद्यालय में प्रथम स्थान = 97.2% तेजस्वा श्रीवास्तवा
० विद्यालय में प्रथम स्थान = 972% अवनी अग्रवाल

० विद्यालय में तृतीय स्थान = 96.6% लिपि सोनी

० विद्यालय में चतुर्थ स्थान = 938% आकांक्षा कुमारी
© विद्यालय में पंचम स्थान = 932% नित्यप्रिया चड्ढा
© विद्यालय में षष्टम्‌ स्थान = 926% आर्जव जैन

० विद्यालय में सप्तम्‌ स्थान = 018% विप्लव राजौरा
1.4% संस्कृति शर्मा

० विद्यालय में नवम्‌ स्थान = 91.29. परी गर्ग

० विद्यालय में अष्टम्‌ स्थान =

० विद्यालय में दशम स्थान = 90% . श्रेयांश रंजन

यह भी देखे:-

"ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस के लिए मशीन लर्निंग के अनुप्रयोग" पर व्याख्यान
ग्राहक देवो भवः , आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, में तीसरा मार्केटिनार आयोजित
Ryan International School, Greater Noida Conducts Pre Board in School Premises
जीएल बजाज के छात्रों ने हैकथॉन टेक्नोथ्राइव 2023 में लिया भाग, किया संस्थान का नाम रोशन
कोरोना महामारी और डेंगू संक्रमण के बीच अब दिल्ली में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक
Bahadurgarh Dangerous Accident: डंपर ने चार आंदोलनकारी महिला किसानों को रौंदा, तीन की मौत, एक गंभीर
ग्रेटर नोएडा के छात्र मनीष कुमार त्रिपाठी, बेस्ट स्टूडेंट अचीवर नेशनल अवार्ड 2022 से सम्मानित
नुक्कड़ नाटक के जरिये बेटी बचाओ बेटी पढाओ का दिया सन्देश
विषम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की परीक्षा होगी 127 केंद्रों पर
जीएल बजाज इंजीनियरिंग के छात्र रहे मनीष लवानिया का SSC -CGL में चयन, NCB में बने इंटेलिजेंस अधिकारी
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान एवं मानसिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुस्तक का विमोचन
मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में कंबल व खिचड़ी का वितरण
जेपी इंटरनेशनल स्कूल में छात्र परिषद का अलंकरण समारोह
दिल्ली विश्वविद्यालय ; 16 अगस्त से नहीं चलेंगी कक्षाएं, कोरोना संक्रमण के मामले अभी भी आ रहे सामने
ऑल इंडिया जमीयतुल  कुरैश ने प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम्मानित
‘मन की बात’ ने कराया भारत का भारत से परिचय