दादरी में भाजपा का मेगा प्रचार, नगर पालिका परिषद प्रत्याशी गीता पंडित के समर्थन समर्थन में दिग्गजों ने किया रोड शो में दिग्गज नेताओं ने निकाला रोड शो
ग्रेटर नोएडा I आज भाजपा ने दादरी नगरपालिका भाजपा प्रत्याशी गीता पण्डित के लिये जी o टीo रोड दादरी पर पृथवी पण्डित के हाते से शुरू हुआ रोड शो में भाजपा नगरपालिका प्रत्याशी गीता पण्डित के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री त्रिपुरा प्रभारी लोकसभा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा , प्रदेश पीडब्लूडी मंत्री गौतमबुधनगर प्रभारी मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह, संगठन गौतमबुधनगर प्रभारी एमएलसी विधायक सत्यपाल सिंह सैनी, दादरी विधायक मास्टर तेजपाल सिंह नागर , जिलाध्यक्ष विजय भाटी, जिला उपाध्यक्ष देवा भाटी, सेवानंद शर्मा, सुनील भाटी, गजेन्द्र मावी, पवन बंसल आदि रोड शो के दौरान रथ पर सवार रहे और हज़ारों कार्यकर्ता पैदल-पैदल रोड शो में शामिल रहे। जगह- जगह दादरी की जनता ने रोड शो में शामिल लोगों का दर्जनों जगह पर फूल बरसा क़र भव्य स्वागत हुआ। रोड शो के अवसर पर हजारों कार्यकर्ता आम जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश पी॰डबल्यू॰डी॰ मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि दो बार की नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित ने ऐतिहासिक विकास कार्य किये ये कार्य आगे भी होते रहे. उसके लिये गीता पंडित को भारी बहुमत से जिताना है उसके लिये 11 मई को कमल के फूल पर ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें पूर्व मंत्री लोकसभा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि दादरी के निरंतर विकास के लिये हमें गीता पंडित को जिताना है। सभी कार्यकर्ता अपने बूथ को जीतने के लिये लग जायें केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बल और जनता के विश्वास पर हम ये चुनाव जीतेंगे विधायक तेजपाल नागर जी ने कहा कि दादरी के विकास के लिये दादरी की जनता गीता पंडित जी को वोट करेगी नगर पालिका प्रत्याशी गीता पंडित जी ने कहा कि मुझे सभी वर्गों का जन समर्थन आशीर्वाद मिल रहा है जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि जनपद की जनता नगर पालिका व नगर पंचायत में भाजपा को वोट देगी क्योंकि हमारी सरकार में विकास कार्य होते है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पवन रावल, सेवानंद शर्मा, दीपक भारद्वाज, प्रकाश पाल, सीएल शर्मा, बलराज भाटी, संजय बाली , मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य, वेद प्रकाश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सोमेश गुप्ता , संजय भाटी, ज़िला मंत्री सत्यपाल शर्मा, गुरुदेव भाटी , सुनील गौतम, विजय गौतम, अनिता गौतम , महेश शर्मा, सोहित पंडित, पवन बंसल, रवि भदोरिया , मनोज भाटी, विचित्र तोमर, प्रेम प्रधान आदि हज़ारों लोग रोड शो में सम्मिलित रहे।