मतदान से 48 घंटे पूर्व बंद हुई शराब की दुकानें, आबकारी अधिकारी ने दुकानों का किया निरीक्षण, आदेशों का पालन करने के दिए निर्देश
गौतम बुद्ध नगर में दूसरे चरण में नगर निकाय चुनाव होने हैं। जिसके लिए 11 मई को मतदान होगा ,वही 13 मई को मतगणना होगी। जिला प्रशासन ने जिले में निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शिता सहित शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान व मतगणना से 48 घंटे पूर्व शराब की दुकानें बंद करने के आदेश जारी किए थे। जिसको लेकर आबकारी अधिकारी ने आज शराब के ठेकों का निरीक्षण किया और सभी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
दरअसल, 11 मई को गौतम बुध नगर में नगर निकाय चुनाव होने है। जिसमें दादरी नगर पालिका सहित चार नगर पंचायत जेवर, दनकौर, बिलासपुर और जहांगीरपुर में मतदान होंगे और 13 मई को मतगणना होगी व उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिला प्रशासन में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए टीमें गठित कर दी है। जिले में शांतिपूर्ण माहौल रखने के लिए शराब की दुकानों को मतदान व मतगणना से 48 घंटे पूर्व भी बंद करने के आदेश जारी कर दिए है।
9मई 2023 को शाम 6 बजे से 11 मई 2023 तक बंद रहेगी शराब की सभी दुकानें
जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व 9 मई 2023 को शाम 6 बजे से 11 मई 2023 को मतदान समाप्ति तक और मतगणना दिवस के पूर्व 12 मई को शाम 6 बजे से मतगणना समाप्ति के दिनांक 13 मई को रात्रि 12 बजे तक जनपद गौतम बुद्ध नगर में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि देसी शराब, विदेशी मंदिरा, बीएफ भांग की फुटकर बिक्री की दुकानें, प्रीमियम रिटेल वेण्ड एवं मॉडल शॉप, अर्ध सैनिक केंटीन, थोक अनुज्ञापन सहित आदि दुकाने बंद रहेगी।
शराब की दुकानों का किया निरीक्षण
इसी आदेश को लेकर आज जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह और आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह के द्वारा दादरी में शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शराब ठेका संचालकों और शराब ठेका अनुज्ञापियो को साफ तौर पर निर्देश दिए गए कि किसी भी तरह से आदेश का उल्लंघन नहीं होना चाहिए और इसका कड़ाई से पालन होना चाहिए। अगर किसी भी तरह की कोई भी अनिमितता पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।