सीमेक्स इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती
ग्रेटर नोएडा: सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल, तिलपता में आज महाराणा प्रताप जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक पुरोहित (एमएसएमई के सीमडी) थे। विशिस्ट अतिथि में भारत सरकार पीएमओ के सेक्रटरी आनंद जोशी एवं ओ.पी सागर (आईपीएस) थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से की गई तथा विद्यालय के सभी बच्चो ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति की। रेड हाउस के बच्चो ने सरस्वती वंदना तथा येलो हाउस के बच्चो ने गणेश वंदना की प्रस्तुति कर कार्यक्रम की शुरआत की।
चारो हाउस के बच्चो ने महाराणा प्रताप के जीवन से संबघित रंगोली , झांकिया, भाषण तथा नृत्य प्रस्तुति की।
मुख्य अतिथि आलोक पुरोहित ने बच्चो का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि बच्चो को जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए।
आंनद जोशी ने कहा कि बच्चो को जीवन में प्रयास तथा अभ्यास करते रहना चाहिए।
प्राचार्य एस के सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप कि जीवनी से हमे सीख लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।
विद्यालय के निदेशक अरुण कुमार सिंह ने सभी अतिथियों अभिभावकों टीचर तथा बच्चो को महाराणा प्रताप कि जयंती पर बधाई दी।