अब NOIDA JAL ऐप से जमा कर सकेंगे पानी का बिल: आवंटियों को मिलेगा फायदा, गूगल प्ले स्टोर से करे डाउनलोड
नोएडा में अब जल और सीवर के बिल 100 प्रतिशत ऑनलाइन जमा हो सकेंगे। इसके लिए सोमवार को प्राधिकरण सीईओ रितु माहेश्वरी ने NOIDA JAL ऐप लॉन्च किया। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इससे करीब 84 हजार 500 आवंटियों को फायदा होगा।
सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद कंज्यूमर नंबर , प्रॉपर्टी नंबर या प्रॉपर्टी आरआईडी से पंजीकरण एव लॉग इन करना होगा। लॉग इन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा। इस पर एक ओटीपी जनरेट होगा। ओटीपी डालने के साथ आप एप का प्रयोग कर सकेंगे।
इस एप पर अपना कंज्यूमर नंबर डालते ही ये बिल बता देगा। जिसका यूपीआई के जरिए भुगतान किया जा सकता है। इसके अलावा NEFT, RTGS और डीडी के जरिए भी भुगतान के लिए चालान जनरेट किया जा सकता है। मुख्य स्क्रीन पर पहले किए गए भुगतान, बिल विवरण साथ ही जल कनेक्शन संबंधी सूचना का विवरण भी ऐप पर देखा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इस एप का आईओएस वर्जन भी जल्द जारी किया जाएगा। इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण की ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए भी बिलों का भुगतान किया जा सकता है। एप से संबंधित कोई समस्या होने पर 9818868008 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
ऐप में ये होगा अपग्रेड
- टीएम के दौरान अभी आवंटी का नाम जल कनेक्शन के लिए मैन्यू वली बदलाना पड़ता था लेकिन इस एप में इसे अपग्रेड किया जाएगा। जिसके बाद टीएम के बाद जल बिल में भी नए आवंटी का नाम दिखेगा।
- भुगतान होते ही नो ड्यू सर्टिफिकेट भी इससे मिल जाएगा।
- बाद में इसे वाटर मीटर की यूनिट से भी जोड़ा जाएगा।
वाटर मीटर के तहत जनरेट किए जाएंगे बिल
नोएडा में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 5000 वाटर मीटर लगाए गए है। लेकिन अभी तक रीडिंग के अनुसार बिल प्रक्रिया नहीं शुरू की गई। सीईओ ने निर्देश दिए कि जल्द ही वाटर मीटर की रीडिंग के हिसाब से बिल जनरेट किए जाए। ताकि ये देखा जा सके कि राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है या नहीं। यदि नहीं तो कोई और विकल्प तलाश किया जाएगा और राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है बाकी स्थानों पर वाटर लगाने का काम तेजी से किया जाए।
जल्द शुरू होगी एसएमएस सेवा
बिल् जनरेट होते ही सीधे आपके मोबाइल पर इसकी जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए भी डाटा तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इस एप में भी ये सुविधा दी जाएगी। फिलहाल एसएमएस के जरिए आपको बिल भेजा जाएगा।