10 लाख कैश के साथ 4 गिरफ्तार :हवाला के जरिए मंगाया गया पैसा; ट्रस्ट के जरिए इसे किया जाना था ब्लैक से वाइट
नोएडा की थाना सेक्टर-39 पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जो हवाला के जरिए लेन देन और ब्लैक मनी को वाइट कराने का काम करते है। इनके पास से 10 लाख कैश बरामद किए गए। से पैसा हवाला के जरिए मंगाया गया था। जिसे ब्लैक से वाइट किया जाना था। इन पैसों को वाइट करने लिए किसी ट्रस्ट से मिलना था। पकड़ी गई रकम 500-500 रुपए के नोट में है।
वहां पैसा घुमा कर वाइट किया जाता और इन एजेंट को मोटा कमीशन मिलता। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि इन चारों की पहचान राजीव शर्मा, संदीप राणा, विशाल कुमार और विजय गुप्ता हुई है। इस मामले में आयकर विभाग इनके सिंडिकेट को पकड़ने के प्रयास में है। ऐसे में इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि ये पैसा कहा से और किसका है।
सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि रविवार रात एक संदिग्ध एसेंट कार को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका था। उसमें चार लोग बैठे हुए थे। कार की तलाशी ली गई तो 10 लाख रुपए की रकम बरामद हुई थी। कार में बैठे ये चारो लोग रकम के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाए थे। कार हरियाणा नंबर की है। इनके पास से पुलिस ने प्रेस का आईडी कार्ड और अन्य चीजें बरामद की हैं।
उन्होंने बताया कि ये लोग हवाला के पैसे का अवैध रूप से लेन-देन करते थे। ये लेन देन देश में और विदेश दोनों में होता था। बताया गया कि अधिकांश लेन देन एक कंपनी बालाजी इंजीनियर्स एण्ड कंस्ट्रक्शन बीकानेर राजस्थान के खाते से किया गया।
से लोग ब्लैक को वाइट करने का काम भी करते थे। नोएडा में पहले भी हवाला से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके पास से 10 लाख रुपए के अलावा 28 आधार कार्ड(25 जाली व 3 आरोपियों के), दो टैब, 05 मोबाइल फोन बरामद किए गए है। इनके फोन को भी खंगाला जा रहा है। ताकि एनसीआर में एसिट को पकड़ा जा सके।