दो रूपये के सिक्के की मदद से बदमाश लूट लेते थे ट्रेन
नोएडा। ट्रेन के सिगनल के प्वाइंट पर सिक्का डालकर सिगनल लाल करके टेªन रोक लूट करने वाले एक गैंग के दो लुटेरों को थाना सूरजपुर पुलिस व रेलवे पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत आज गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने देशी तमंचा, दो रूपए का सिक्का व मोबाइल फोन बरामद किया है। पकड़े गये बदमाशों ने गाजियाबाद, मुरादाबाद, अलीगढ़ सहित कई जनपदों में तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेन लूट की वारदातें करनी स्वीकार की है। इनके दो साथी फरार हैं।
सीओ – 1 ग्रेटर नोएडा अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक सूचना के आधार पर रेलवे पुलिस व थाना सूरजपुर पुलिस ने कुख्यात लुटेरे राजन व दिनेश को आज गिरफ्तार किया है। इनके दो साथी सुमित व रोबिन मौके से भाग गये। इनकी तलाशी लेने पर पुलिस को इनके पास से एक देशी तमंचा व दो रूपए का सिक्का मिला। सीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गये आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे रेल के सिगनल के प्वाइंट पर दो रूपए का सिक्का फंसा देते हैं जिसकी वजह से निगेटिव व पाॅलेटिव करंट आपस में पास हो जाता है तथा सिगनल लाल हो जाता है। सिगनल लाल होते हुए टेªन रूक जाती है। इसके बाद ये लोग ट्रेन में बैठी सवारियों से हथियार के बल पर लूटपाट करते हैं। इन लोगों ने मुरादाबाद, अलीगढ़, गाजियाबाद में तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेन लूट की वारदातें करनी स्वीकार की है।