जेवर एयरपोर्ट के पास खिलौना बनाने वाली कंपनियों का जल्द शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर-33 में तीन माह के अंदर टॉय पार्क में खिलौने बनाने वाली कंपनियों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। प्राधिकरण द्वारा रविवार को सेक्टर 33 में टॉय पार्क क्लस्टर में आबंटियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें लीज डीड करवा चुके 26 आबंटियों को भूखंडों का भौतिक कब्जा प्रदान किया गया। प्राधिकरण द्वारा अगले सप्ताह 28 और आबंटियों को लीज प्लान जारी कर दिए जाएंगे । मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह द्वारा टॉय पार्क के आबंटियों को सरकार व प्राधिकरण की तरफ से हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया गया। यह टॉय पार्क प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत व मेक इन इंडिया मिशन में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में इस टॉय पार्क से भारत की खिलौना मार्केट चीन को पछाड़कर विश्वपटल पर अपनी ‘बादशाहत कायम करने की दिशा में आगे बढ़ेगी।
टॉय पार्क क्लस्टर मैं भी फ्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण किया जाएगा जिससे टॉय उद्योग की सपोर्ट इंडस्ट्री को स्थान उपलब्ध जो सके। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा आबंटियों से शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कर उत्पादन शुरू करने का आवाहन किया गया। यमुना. एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर-33 में 100 एकड़ क्षेत्रफल में 2 पार्क का निर्माण किया जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा पूर्व में इस क्लस्टर के विभिन्न श्रेणी के 155 भूखंडों हेतु योजनाएं निकाली गई थी जिसमें सफल 134 आबंटियों को पूर्व में आबंटन पत्र जारी कर दिए गए थे। इनमें से 4000 वर्ग मीटर तक के 132 तथा 4000 वर्ग मीटर से अधिक के दो आबंटी हैं।
यमुना एक्सप्रेस वे टॉय एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नरेश कुमार गुप्त द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र में टॉय पार्क क्लस्टर की परिकल्पना को साकार करने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सभी अधिकारियों व राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अजय अग्रवाल अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया की हिंदुस्तान में बनने वाला खिलौना आज करीब 50 देशों में भेजा जाता है।
उन्होंने आवाहन किया कि हम सभी को बेस्ट क्वालिटी के खिलौनों का निर्माण टॉय पार्क में करना चाहिए। आज के समय में देश में खिलौना उद्योग में काफी स्कोप है हम सभी को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। प्राधिकरण द्वारा आबंटियों की सुनवाई तथा आबंटियों के हित में किए जा रहे
प्रयाशों को सराहना को तथा प्रांधकरण का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में टॉय पार्क एसोसिएशन के उद्यमी शामिल हुए। यमुना टॉय पार्क एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कुमार गुप्त, अजय अग्रवाल अध्यक्ष टॉय एसोसिएशन ऑफ इंडिया, उपाध्यक्ष नरेश कुमार गौतम, तरुण आदि अन्य पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।