केसीसी इंस्टीट्यूट में डेटा ऐनालिटिक्स फॉर बिज़नेस एंड इंडस्ट्री’ पर इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन
ग्रेटर नोएडाः केसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल एंड हायर एजुकेशन के स्कूल ऑफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने शनिवार को ‘डेटा ऐनालिटिक्स फॉर बिज़नेस एंड इंडस्ट्री’ पर इंटरनेशनल कांफ्रेंस का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्य अतिथि श्री मंगू सिंह, फॉर्मर मैनेजिंग डायरेक्टर डी.एम.आर.सी के साथ-साथ दो प्रमुख वक्ताओं श्री श्वेतांग आनंद, हेड ऑफ़ डेटा साइंटिस्ट एंड एनालिटिक्स, zupee.com और श्री अतुल त्रिपाठी, एक्स बिग डेटा एंड एआई कंसल्टैंट एन.एस.सी.एस (पीएमओ) ने की।
सम्मेलन की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके की फिर श्री मंगू सिंह, डेटा एनालिटिक्स के फ़ायदे, रॉ डेटा का उपयोग, व्यवसाय में डेटा एनालिटिक्स का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर सेवा के बारे में अपने विचार प्रकट किए। कांफ्रेंस को आगे बढ़ाते हुए श्री श्वेतांक आनंद, अलग तरीक़ों के व्यवसाए एनालिटिक्स और उनके उपयोगों के बारे में अपनी राय प्रकट करके गए।
श्री अतुल त्रिपाठी, AI का उपयोग, विभिन्न क्षेत्र में उसका उपयोग, बिग डेटा के पाँच V’s, बिग डेटा के उदाहरण तथा स्वयं का अनुभव संझा किया।
कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने में विभिन्न प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट के अध्यापक और शोधकर्ताओं सहित इंस्टिट्यूट के छात्रों ने अपना रिसर्च पेपर प्रस्तुत करके अपना अनुभव सांझा किया।
संस्था के चेयरमैन श्री दीपक गुप्ता ने कांफ्रेंस के महत्व को बताया ।
डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) भावना अग्रवाल ने कहा कि संस्थान ऐसे कॉन्फ़्रेंस का आयोजन करने में समर्थ है और अध्यापकों वह छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाता है।
ग्रेटर नोएडा में 40 एकड़ में फैला केसीसी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल एंड हायर एजुकेशन बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीएजेएमसी, बीए-एलएलबी और बीबीए-एलएलबी अंडरग्रैजुएट कोर्सेज संचालित करता है, जो गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं।